मुजफ्फरनगर: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें ठंड में ठिठुरता हुआ मासूम एक कुत्ते के साथ चादर की आगोश में है। इस मासूमियत को एक शख्स ने अपने कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया में डाल दिया। जिसे लोगों ने जमकर वायरल किया और योगी सरकार की नींद टूटी।
प्रशासन हरकत में आयी और अधिकारियों को उस बच्चे के बारे में पता लगाने को कहा। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उस बच्चे को खोज निकाला। पुलिस ने जब उस बच्चे से रोड में सोने का कारण पूछा तो उसने मासूमियत से जवाब दिया कि उसकी मां उसे छोड़कर चली गयी और पिता जेल में है। तब से वह दुकान में काम करता है और रात में सड़क किनारे सो जाता है। 10 साल के मासूम की कहानी सुनकर हर किसी का दिल पसीज गया।
पुलिस को उसने अपना नाम अंकित बताया। इसके अलावा उसे यह नहीं पता कि उसका परिवार कहां रहता है और वह कहां का रहने वाला है। तन्हा जिंदगी में उसे दोस्त के रूप में कुत्ता मिला, जिसका नाम उसने डैनी रखा है। वह अपने खाने के साथ-साथ डैनी के भी खाने का इंतजाम करता है। और रात होने पर डैनी के साथ सो जाता है। कुत्ता रात भर अपने मालिक का ध्यान रखता था।
आपको बता दें कि इस तस्वीर के वायरल होने के बाद जनपद के एसएसपी अभिषेक यादव ने बच्चे को ढूंढने के लिए जब पुलिस टीम लगाई। अंकित अब चाइल्ड एंड वुमैन वेलफेयर डिपार्टमेंट के पास है। जिला प्रशासन अंकित की अच्छी परवरिश और अच्छी पढ़ाई का बंदोबस्त भी करा रहा है।
Author Profile

Latest entries
मुंगेली2023.03.24STATE TODAY|मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुंगेली जिले के सरगांव में आयोजित ‘भरोसे का सम्मेलन‘ में बेरोजगारी भत्ता योजना के वेबपोर्टल का करेंगे लोकार्पण
मुंगेली2023.03.24STATE TODAY|मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुंगेली जिले के सरगांव में आयोजित प्रदेश स्तरीय ‘भरोसे का सम्मेलन‘ में शामिल होंगे,करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों की करेंगे लोकार्पण एवं भूमिपूजन
मुंगेली2023.03.24STATE TODAY|कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लोकसभा सदस्यता ख़त्म करने के फैसले के विरोध में जिला युवा कांग्रेस ने फूंका पीएम मोदी का पुतला
मुंगेली2023.03.23STATE TODAY|जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजेश छैदईया के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया गया पुतला दहन