
मुंगेली/मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत के ग्राम फंदवानी स्थित धान खरीदी केंद्र में प्रथम तौल का शुभारंभ कृषि उपज मंडी अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय ने धान बेचने आये किसानों को पुष्पहार पहनाकर किया,उन्होंने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए बताए कि किसानों को धान बेचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी बोरी की व्यवस्था सरकार ने तो कर ही दिया है,कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के द्वारा धान खरीदी केंद्र में किसानों को धान बेचने हेतु किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए हर संभव प्रयास कर रही है,ग्राम फंदवानी में धान खरीदी केंद्रों में प्रथम तौल के अवसर पर किसान सेल्फी जोन में सेल्फी खिंचवाकर किसानों का उत्साहवर्धन किये।









इस अवसर पर समस्त कांग्रेसजन एवं ग्रामीणजन सहित बड़ी संख्या में कृषकगण उपस्थित थे।
Author Profile

Latest entries
मुंगेली2023.02.03STATE TODAY|शिक्षक ने किया छात्र छात्राओं के साथ मारपीट,युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शिक्षक के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन,दोषी शिक्षक पर कार्यवाही नहीं हुआ तो युवा कांग्रेस के द्वारा किया जायेगा उग्र आंदोलन:अजय साहू
मुंगेली2023.02.02STATE TODAY|धार्मिक ग्रंथ के बारे में एसपी नेता द्वारा किए गए अमर्यादित टिप्पणी से आक्रोशित,मानस सम्मेलन समिति के सदस्यों ने कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए सौंपा ज्ञापन
मुंगेली2023.01.27संतोष वेंताल बने मुंगेली सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष,समर्थको ने जताया हर्ष,संतोष वेंताल ने प्रदेश सरकार सहित वरिष्ठ नेताओं का जताया आभार
मुंगेली2022.11.28मुंगेली व्यापार मेला की तैयारियों को लेकर स्टार्स ऑफ टुमॉरो की अहम बैठक सम्पन्न,8 दिसम्बर से आयोजित मुंगेली के त्यौहार के नाम से प्रसिद्ध इस आयोजन को लेकर लोगों में दिख रहा जबरदस्त उत्साह