छत्तीसगढ़

BEMETARA:जिला काँग्रेस स्पोर्ट्स सेल बेमेतरा के द्वारा आयोजित काँग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान समारोह में 430 खिलाड़ियों एवं 30 खेल प्रशिक्षकों का सम्मान किया गया

संजु जैन बेमेतरा :गुरुद्वारा भवन बेमेतरा मेँ संपन्न हुआ जिसमें मुख्यातिथि के रूप मेँ बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुऐ , कार्यक्रम की अध्यक्षता की काँग्रेस खेल कूद प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रवीण जैन ने कार्यक्रम मेँ विशिष्ट अतिथि के रूप मेँ शामिल हुऐ 2018 के मिस्टर ओलंपिया रहे अमरिंदर सिंघ वामा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंशी पटेल नगर पालिका की अध्यक्षा श्रीमती शंकुतला साहू

सर्वप्रथम विधायक एवं सभी अतिथिगणों के द्वारा माँ सरस्वती शैलचित्र में माल्यार्पण कर,दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात रमन सैनिक और राजा तंतुवाए की टीम द्वारा संगीत बद्ध राष्ट्रगान और राजकीय गीत गाया गया. और भिम्भौरी के बच्चोँ ने गणेश वंदना मेँ नृत्य की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया सम्मान समारोह की इस कड़ी मेँ सर्वप्रथम

विधायक आशीष छाबड़ा और प्रवीण जैन के द्वारा जितेन्द्र सिंह ठाकुर को महात्मा गांधी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया .उसके पश्चात खेल बेमेतरा अंचल के अलग अलग 30 भिन्न भिन्न खेलों के प्रशिक्षकों को मेजर ध्यानचंद अवार्ड से सम्मानित किया गया खिलाडिय़ों कों राज्यस्तरीय , राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर मेँ प्रदर्शन के अनुसार

शहीद इंदिरा गांधी अवार्ड अंतरराष्ट्रीय महिला 06 खिलाड़ी ,

शहीद राजीव गांधी अवार्ड पुरुष 24 खिलाड़ी ,

शहीद विधाचरण शुक्ल अवार्ड 09 पत्रकारगण,

शहीद नन्द कुमार पटेल अवार्ड राष्ट्रीय 181 खिलाडी ,

शहीद महेंद्र कर्मा अवार्ड राज्यस्तरीय 156 खिलाड़ी झीरम घाटी अवार्ड, सहभागिता 30 खिलाडी,

कुल 430 खिलाड़ियों एवं 30 खेल प्रशिक्षकों का सम्मान विधायक आशीष छाबड़ा,प्रवीण जैन एवं सभी अतिथियों के कर कमलों के द्वारा किया गया खेल कूद प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जगजीत सिंघ की मांग पर घोषणा करते हुऐ ,

विधायक आशीष छाबड़ा जी ने आगामी खेल दिवस पर बेमेतरा मेँ अमरिंदर सिंघ वामा जी की अगुवाई मेँ एक बॉडीबिल्डिंग कंपटीशन कराने की घोषणा की ..

इस अवसर पर बेमेतरा काँग्रेस स्पोर्ट्स सेल के जिला अध्यक्ष जगजीत सिंघ , प्रदेश महामंत्री पूजा टिकरिहा , उपाध्यक्ष कमल साहू , सचिव अजय वर्मा , कोषाध्यक्ष जुनैद हिगोरा ब्लाक अध्यक्ष मनीश साहू एवं नगर पालिका परिषद बेमेतरा के पार्षद राम ठाकुर,रश्मि फनेन्द्र मिश्रा , जया साहू , रानी डेनिम सेन ,रिहाना वाहिद रवानी, आराधना पांडे एवं कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के जनरल सेकेट्री भिलाई से , के .ख्वाजा, रायपुर जिला अध्यक्ष , अमित दीवान , भिलाई जिला अध्यक्ष सुमित क्षत्रिय , मौजूद थे. विधायक ने और अन्य सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुऐ बेमेतरा जिला अध्यक्ष जगजीत सिंघ और प्रदेश महामंत्री पूजा टिकरिहा एवं स्पोटर्स सेल की पूरी टीम को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button