STATE TODAY|अनुकंपा नियुक्ति में टीईटी,डीएड और बीएड की छूट देने और दिवंगत शिक्षक के परिजनों को जल्द से जल्द अनुकम्पा नियुक्ति किये जाने की मांग किये,नवीन शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष रमन शर्मा

जितेन्द्र पाठक

मुंगेली/लोरमी – नवीन शिक्षक संघ द्वारा दिवंगत पंचायत शिक्षकों व कोरोना संक्रमण काल में निधन हुए शिक्षकों के आश्रित परिजनों को टी ई टी बीएड व डीएड उत्तीर्ण करने के नियम में शिथिल कर सहायक शिक्षक पदों पर अनुकंपा नियुक्ति की मांग की गई नवीन शिक्षक संघ के प्रत्येक ब्लॉक इकाई से यह मांग रख कर मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जा रही है इसी क्रम पर ब्लॉक अध्यक्ष लोरमी रमन शर्मा ने भी कोरोना संक्रमण काल में निधन हुए शिक्षकों व शिक्षक पंचायत संवर्ग के पदों पर कार्य करते हुए निधन हुए शिक्षक पंचायत संवर्ग के एक आश्रित परिजन को टीईटी डीएड बीएड पूर्ण करने के नियमों में शिथिलता प्रदान करते हुए सहायक शिक्षक के पदों पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने की अपील की गई है मांग करने वालों में ब्लॉक इकाई से ब्लॉक अध्यक्ष रमन शर्मा सोनसिंह राजपूत लक्ष्मण साहू वेंकटेश मानिकपुरी आनंद दास मानिकपुरी दाऊ लाल कश्यप कृष्ण कुमार तिवारी राज कुमार गंधर्व मुकेश बांधे महेंद्र वर्मन गोविंद कुल मित्र आदि शामिल है।

अनुकम्पा नियुक्ति पर शीघ्र पहल का भी किया गया मांग –

नवीन शिक्षक संघ ने सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी तिवारी जी को ज्ञापन प्रेषित कर दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ देने संबंधी कार्यवाही शीघ्र करने का निवेदन किया है नवीन शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रमन शर्मा ने बताया कि कोरोना काल में कई शिक्षकों की असामयिक मृत्यु हुई है जो कि दिवंगत के परिजनों के लिए बहुत ही दुखद समय है इस दुख के समय में अनुकंपा नियुक्ति पर शीघ्र विचार किया जाए ताकि परिजनों को आर्थिक समस्याओं से ना जूझना पड़े।

Author Profile

रवि शुक्ला / संपादक
Latest entries