STATE TODAY|वनग्राम दानवखार में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का जिला कांग्रेस अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने किया उद्घाटन

मुंगेली/लोरमी – विकासखंड लोरमी अंतर्गत वनग्राम दानवखार में आयोजित जिला स्तरीय दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

कबड्डी प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार ₹7000 एवं कप, द्वितीय पुरस्कार ₹5000 एवं कप, तृतीय पुरस्कार ₹3000 एवं कप तथा चतुर्थ पुरस्कार ₹2000 एवं कप रखा गया है। इसके अतिरिक्त अन्य आकर्षक पुरस्कार भी रखा गया है। कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच जोगीपुर और दानवखार के मध्य खेला गया जिसमें दानवखार की टीम को 34 अंक और जोगीपुर की टीम को 29 अंक हासिल हुआ और दानवखार की टीम विजयी रही।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक रूप से हमारे लिए बहुत आवश्यक है।कबड्डी का खेल आज गांव से लेकर बड़े बड़े शहरों में खेला जा रहा है। क्षेत्र में ऐसे आयोजन हमेशा होते रहने चाहिए और मैं इस आयोजन के आयोजन समिति के सदस्यों को भव्य आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं।

उद्घाटन समारोह में देवी जायसवाल, NSUI अध्यक्ष नागेश गुप्ता, अचानकमार सरपंच मनोज यादव इतवारी सागरिया हरप्रसाद जोगी राम गंगाराम मालिक राम नेताम, रेवा यादव, हीरा सिंह ध्रुव हीरालाल जोहन सिंह गिरवर घनश्याम अर्जुन सिंह धन सिंह भरत सिंह सुखी राम जगदीश चंद्रशेखर उदय सिंह देव सिंह मनहरण गोकर्ण दिल हरण ध्रुव नारायण सिंह शतरूपा नरबदिया मंदाकिनी कंचन बाई पार्वती शांति ध्रुव चित्रलेखा मीना बाई रेवा यादव ओंकार साकत सहित खिलाड़ीगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Author Profile

रवि शुक्ला / संपादक
Latest entries