STATE TODAY|जिला पंचायत सदस्य भाजपा नेत्री शीलू साहू ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का किया सम्मान

मुंगेली/ जिपं सदस्य शीलू साहू ने पीएससी छग लोक सेवा आयोग की परीक्षा में dsp रैंक लेकर लोरमी का गौरव बढ़ाने वाले होनहार विनय कश्यप के घर जाकर बधाई दी,विनय व उनके माता-पिता को बधाई देकर विनय के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी ,साथ ही छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10बोर्ड परीक्षा में पूरे प्रदेश में टॉप टेन में 6th स्थान प्राप्त करने वाली बरदुली दशरंगपुर शासकीय स्कूल की छात्रा मीनाक्षी साहू से मिली उन्हें मीठा खिलाया साथ ही कलम डायरी भेंट की इसके साथ साथ लोरमी विधानसभा क्षेत्र के सुकली गांव की भूमिका कुलमित्र जो कि महाराणा प्रताप हाईस्कूल की छात्रा है राज्य के टॉपटेन में 9वां स्थान प्राप्त कर परिवार के साथ साथ पूरे लोरमी मुंगेली को गौरान्वित किया..इन सभी मेघावी होनहार और लोरमी के गौरव इन बच्चों से मिलकर शीलू साहू ने आगे मार्गदर्शन सहित हर सम्भव सहयोग मदद का भरोसा जताते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी..साथ ही ये भी कहा कि कमजोर परिस्थितियों और विपरीत हालात के बावजूद ऐसी सफलता सबके लिए प्रेरणादायक है