
जितेंद्र पाठक,मुंगेली/लोरमी/ “मनखे मनखे एक समान कह गए बाबा गुरु घासीदास महान” समाज में आपसी सौहाद्र व समरसता का इस संदेश को लेकर सात दिवसीय सतनाम विजय अर्थवल ग्रंथ सतनामी समाज के हृदय स्थल लालपुर धाम का आश्रित ग्राम मारूकापा द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के सातवे दिन समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू शामिल हुई। परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी का पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के कल्याण के लिए आशीर्वाद लिया एवम् आयोजित सतनाम विजय अर्थवल ग्रंथ संत समागम में ग्रंथकर्ता पं. गुरुबाबा मटिया धाम के श्रीमूख से बैठकर श्रवण किए। शीलू साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुरु घासीदास बाबा जी ने यही कहा कि मानव मानव एक समान और जब लकड़ी अलग अलग रहती है तो वह सुरक्षित नदी पार नहीं कर पाती, जब सब मिलकर एक हो जाती है नाव का रूप ले लेती है तभी वह सुरक्षित नदी पार कर पाती है, तो हम सब को भी अपने जीवन में इसको स्मरण करते हुए सत्य धर्म का सेवा करना चाहिए सबको सत्य धर्म की सेवा के लिए आगे आना चाहिए और सत्य धर्म की सेवा करते हुए पूरे समाज में हम सबको संगठित रहना चाहिए गुरु घासीदास बाबा जी के बताए मार्ग पर हम सबको चलना चाहिए, उन्होंने कहा कि जिस तरह बाबा गुरु घासीदास जी ने शिक्षक का अलख जगाया है पूरे प्रदेश में शिक्षा का अलख जगाया उन्होंने नशा मुक्ति की बात कही उन्होंने ही अहिंसा की बात कही और इसी शिक्षा के अलख को हम सब को आगे फिर जगाए रखना है मैं आज जितने भी सतनाम धर्म के भाई बंधु हैं उन सबके लिए कामना करती हूं। इस अवसर पर सरपंच संदीप भार्गव जी, अतिज माथुर गौटिया जी, भोला सिंह भार्गव जी, किशनचंद बारे जी, मनोज बघेल जी, पंचराम टंडन जी, लवकुमार टंडन जी, अमर मोहले जी, गोपाल खांडेकर जी, अश्वनी भार्गव जी, झुमुक लाल जी, जनक राम जी, राजेंद्र टोंडे जी, सत्यप्रकाश जी, पुन्नूलाल खरे जी, शंकर लाल अनंत जी, किशोर बघेल जी, भानु टंडन जी, चंदू लाल जी एवम् बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहें।।

Author Profile

Latest entries
मुंगेली2023.02.03STATE TODAY|शिक्षक ने किया छात्र छात्राओं के साथ मारपीट,युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शिक्षक के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन,दोषी शिक्षक पर कार्यवाही नहीं हुआ तो युवा कांग्रेस के द्वारा किया जायेगा उग्र आंदोलन:अजय साहू
मुंगेली2023.02.02STATE TODAY|धार्मिक ग्रंथ के बारे में एसपी नेता द्वारा किए गए अमर्यादित टिप्पणी से आक्रोशित,मानस सम्मेलन समिति के सदस्यों ने कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए सौंपा ज्ञापन
मुंगेली2023.01.27संतोष वेंताल बने मुंगेली सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष,समर्थको ने जताया हर्ष,संतोष वेंताल ने प्रदेश सरकार सहित वरिष्ठ नेताओं का जताया आभार
मुंगेली2022.11.28मुंगेली व्यापार मेला की तैयारियों को लेकर स्टार्स ऑफ टुमॉरो की अहम बैठक सम्पन्न,8 दिसम्बर से आयोजित मुंगेली के त्यौहार के नाम से प्रसिद्ध इस आयोजन को लेकर लोगों में दिख रहा जबरदस्त उत्साह