
मुंगेली/जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू के नेतृत्व में सैकड़ो ग्रामीणों के द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुंगेली नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रो में लगातार हो रहे अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाने एवं इस कृत्य में शामिल सम्बंधित लोगो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर जिले के कलेक्टर राहुल देव को ज्ञापन सौंपा गया
मुंगेली जिला बने लगभग 10 साल पूरे हो चुके और इन 10 सालों में विकसित जिले होने का फायदा आम जनता को मिला तो है तो वही अवैध प्लाटिंग का कारोबार करने वाले भी जिला बनने के बाद सक्रिय हुए जिनके द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत भोले भाले किसानों से उनके उपजाऊ जमीन को लाखों रुपयों का लालच देकर उनसे खरीद कर भू माफियाओं द्वारा अवैध प्लाटिंग करते हुए करोड़ो रूपये छाप रहे है इतना ही नही नगर में सक्रिय हुए ये भू माफिया अब गांवों में भी अपने कारोबार का जाल बिछाते जा रहे है जिसमे ग्रामीणों को आसानी से फ़ांस कर उनके उपजाऊ जमीन को कौड़ियों के दाम में लेकर अवैध प्लाटिंग कर अपनी तिजौरी भर रहे है वही इन भू माफियाओं द्वारा सर्व सुविधा युक्त कालोनी बनाने का कभी ना पूरा होने वाला सपना दिखाकर आम जनता को अपना शिकार बनाकर उनसे मोटे रकम लेकर इन प्लाटों को बेचा जा रहा है आम जनता जो अपने सपनों का आशियाना बनाने का सपना को पूरा करने इन भू माफियाओं के झांसे में फसकर अपने जीवन की जमा पूंजी गवा रहे है इन्ही सब मामलों की जानकारी मिलने पर भाजपा नेत्री एवं जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू के द्वारा आज सैकड़ो ग्रामीणों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाने तथा भू माफियाओं पर कार्यवाही करने ज्ञापन सौंपा गया वही जिले के कलेक्टर राहुल देव के द्वारा उक्त मामले में जांच उपरांत कार्यवाही किये जाने का भरोसा दिलाया गया है


Author Profile

Latest entries
मुंगेली2023.02.03STATE TODAY|शिक्षक ने किया छात्र छात्राओं के साथ मारपीट,युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शिक्षक के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन,दोषी शिक्षक पर कार्यवाही नहीं हुआ तो युवा कांग्रेस के द्वारा किया जायेगा उग्र आंदोलन:अजय साहू
मुंगेली2023.02.02STATE TODAY|धार्मिक ग्रंथ के बारे में एसपी नेता द्वारा किए गए अमर्यादित टिप्पणी से आक्रोशित,मानस सम्मेलन समिति के सदस्यों ने कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए सौंपा ज्ञापन
मुंगेली2023.01.27संतोष वेंताल बने मुंगेली सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष,समर्थको ने जताया हर्ष,संतोष वेंताल ने प्रदेश सरकार सहित वरिष्ठ नेताओं का जताया आभार
मुंगेली2022.11.28मुंगेली व्यापार मेला की तैयारियों को लेकर स्टार्स ऑफ टुमॉरो की अहम बैठक सम्पन्न,8 दिसम्बर से आयोजित मुंगेली के त्यौहार के नाम से प्रसिद्ध इस आयोजन को लेकर लोगों में दिख रहा जबरदस्त उत्साह