
जितेंद्र पाठक,मुंगेली/लोरमी – लोरमी नगर के ग्राम तुलसाघाट एक युवक और उसके पिता के द्वारा पुरानी रंजिश के चलते युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिए, युवक की हॉस्पिटल में मौत हो गयी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 21 सितंबर को गेंदाबाई पति धनसिंह तुलसाघाट निवासी के द्वारा लोरमी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि मेरे पुत्र प्रताप उर्फ नानू यादव उम्र 34 वर्ष को ग्राम तुलसाघाट निवासी शिव शंकर उर्फ भीखम यादव तथा उसके पिता भग्गू यादव पुरानी रंजिश के चलते नानू के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दिए थे जिससे नानू काफी झुलस गया था और उसका बिलासपुर में इलाज किया जा रहा था शरीर काफी जलने के कारण 22 सितंबर शाम को यूवक नानू मौत हो गयी, लोरमी थाना के द्वारा अपराध दर्ज करते हुए धारा 307, 34 के तहत पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश किया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा तिवारी, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी माधुरी धिरही के निर्देशानुसार 23 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर घेराबन्दी कर उसे गिफ्तार किया गया आरोपी को गिफ्तार कर उनके परिजनों को जानकारी देते हुए आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना, बुधराम साहू, पी एस ठाकुर, नरेश साहू, जगदीश कोसले, बलराज सिंह, राहुल ठाकुर की भूमिका सरहानीय रहा।
Author Profile

Latest entries
मुंगेली2023.03.24STATE TODAY|मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुंगेली जिले के सरगांव में आयोजित ‘भरोसे का सम्मेलन‘ में बेरोजगारी भत्ता योजना के वेबपोर्टल का करेंगे लोकार्पण
मुंगेली2023.03.24STATE TODAY|मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुंगेली जिले के सरगांव में आयोजित प्रदेश स्तरीय ‘भरोसे का सम्मेलन‘ में शामिल होंगे,करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों की करेंगे लोकार्पण एवं भूमिपूजन
मुंगेली2023.03.24STATE TODAY|कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लोकसभा सदस्यता ख़त्म करने के फैसले के विरोध में जिला युवा कांग्रेस ने फूंका पीएम मोदी का पुतला
मुंगेली2023.03.23STATE TODAY|जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजेश छैदईया के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया गया पुतला दहन