STATE TODAY|VIDEO:जिला बना दे कका की आवाज सुनकर मुख्यमंत्री ने कहा…..
सुनत हौ बहरा नई हौ

पत्थलगांव

देखिये वीडियो….

पत्थलगांव विधानसभा के लोगों दे भेंट मुलाकात करने आये मुख्य्मंत्री भुपेश बघेल जब शनिवार को इंदिरा चौक का उद्घाटन करने पत्थल गाँव के इंदिरा चौक पहुंचे तो अचानक वहाँ मौजूद लोगों ने यह कहकर चिल्लाना शुरू कर दिया कि पत्थलगाँव ला जिला बना दे कका ,काफी देर तक लोग मुख्य्मंत्री को कका सम्बोधित करते हुए जिला बनाने की आवाज उठाते रहे तब मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा- सुनत हौ ,बहरा नी हौ ,।सीएम के इस देशी अंदाज में बोलते सुनकर वहाँ मौजूद लोग भी हंसे बगैर नहीं रह सके
हांलाकि बाद में याने रविवार को मुख्य्मंत्री ने पत्थलगांव में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्थलगांव को जिला बनाये जाने के सवाल पर यह साफ कर दिया कि अभी उन जिलों को मूर्त रूप में लाने की कोशिश की जा रही है जिनकी घोषणा सरकार ने की है।यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस मामले में विचार किया जाएगा।सीएम भुपेश बघेल ने पत्रकारो को बताया कि प्रदेश में 5 नए जिलों की घोषणा की गई है ।

यह बताना लाजिमी है कि पत्थल गाँव को जिला बनाने को लेकर यहाँ के लोग कई सालों से आवाज उठा रहे है।कई बार इसको लेकर आंदोलन भी किया गया है ।बीते 2013 के विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के तात्कालीन मुख्य्मंत्री डॉ रमन सिंह ने पत्थल गाँव को जिला बनाने के संकेत दिए थे लेकिन वर्षो बाद पत्थलगांव सीट से बीजेपी विधायक की जीत के बाद भी तात्कालीन सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया नतीजतन 2018 के विधानसभा चुनाव में पत्थलगांव सीट से बीजेपी की ऐतिहासिक हार हुई ।

Author Profile

रवि शुक्ला / संपादक
Latest entries