

मुंगेली/17 मई 2023 को एकता यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक माननीय प्रबंध निदेशक छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी मनोज खरे एवं मुख्य अभियंता मानव संसाधन ट्रांसमिशन कंपनी अशोक कुमार वर्मा के साथ पंकज सिंह उप महाप्रबंधक मानव संसाधन दो,गोपाल खंडेलवाल उप महाप्रबंधक औद्योगिक संबंध, अतुल कुमार तिवारी प्रबंधक औद्योगिक संबंध की बैठक
एकता यूनियन के प्रतिनिधि मंडल के साथ हुई। जिसमें एकता यूनियन ने पूर्व में हुई द्विपक्षीय वार्ता बनी सहमति के अनुसार आरक्षण रोस्टर फाइनल होते ही आईटीआई योग्यता धारी कर्मचारियों के पदोन्नति हेतु विभागीय परीक्षा भर्ती प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी जिसके फलस्वरूप प्रबंधन ने अवगत कराया रिक्त पदों की गणना मांग अनुसार कर ली गई है एवं कमेटी की रिपोर्ट भी आ चुकी है सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई है तथा कुछ दिनों में ही विज्ञप्ति जारी कर दिया जाएगा,एकता यूनियन द्वारा इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया था सभी ने माँग के संबंध में प्रबंधन के सकारात्मक रुख पर हर्ष प्रकट किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त बैठक में एकता यूनियन के अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू,महामंत्री श्रीकांत सिंह ठाकुर,प्रांतीय उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मालाकार,संगठन मंत्री जितेंद्र सिंह ठाकुर,कार्यकारिणी सदस्य उमाशंकर साहू ट्रांसमिशन कंपनी एवं सह कोषाध्यक्ष अमित कुमार साहू शामिल हुए। भवदीय
Author Profile

Latest entries
मुंगेली2023.05.23STATE TODAY|महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर क्षत्रिय समाज ने निकाला भव्य शोभायात्रा एवं किया सम्मान समारोह का आयोजन
मुंगेली2023.05.18STATE TODAY|विद्युत विभाग में आई टी आई योग्यताधारी कर्मचारी बनेंगे तकनीशियन वितरण श्रेणी- दो एवं परीक्षण सहायक श्रेणी -दो
मुंगेली2023.05.15STATE TODAY|भारतीय जनता पार्टी जिला आईटी सेल संयोजक बनाए गए प्रदीप पाण्डेय,सुनील पाठक बने प्रदेश कार्य समिति सदस्य,भाजपा जिला आईटी सेल एवं सोशल मीडिया कार्यकारिणी की घोषणा
मुंगेली2023.05.14STATE TODAY|जिला पंचायत सदस्य भाजपा नेत्री शीलू साहू ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का किया सम्मान