
मुंगेली/स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय दाऊपारा, मुंगेली में जिला न्यायाधीश अरविंद सिन्हा के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,सखीं सेंटर एवं लीगल डिफेंस काऊंसिल द्वारा संयुक्त रूप से विधिक एवं महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हाई एवं हायर सेकेंड्री विभाग के दोनों माध्यम के विद्यार्थियों को विधिक नियमों की विस्तार से जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा में पूजा अर्चना कर माल्यार्पण पश्चात् किया गया। कार्यक्रम में विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली के सचिव मयंक सोनी द्वारा पीड़िता क्षतिपूर्ति,राहत राशि,विधिक सहायता,पास्को एक्ट,संपत्ति अधिनियम,ट्रैफिक नियम,टोनही प्रताड़ना अधिनियम,संविधान,भारतीय दण्ड संहिता,विवाह के लिए निर्धारित उम्र के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई । साथ ही बाल सुधार गृह, किशोर न्याय बोर्ड के संबंध में भी जानकारी दी गयी। लीगल डिफेंस काऊंसिल चीफ एवं एडव्होकेट टीकम चंद्राकर के द्वारा बालिका एवं महिलाओं के अधिकार व ट्रैफिक नियम के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ.आई.पी.यादव ने शाला में कार्यक्रम आयोजन के लिए जिला लीगल टीम मुंगेली का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी लोगो को विधि का पर्याप्त ज्ञान होना आवश्यक है एवं अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने मौलिक कर्तव्यों का पालन भी करना चाहिए। कानून की जानकारी होने सेे अपराध से बचा जा सकता है। कार्यक्रम में पिछले सत्र 2021-22 में हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में शाला मेें अंग्रेजी माध्यम में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी क्रमशः कु.आकृति उपाध्याय एवं अंकित नायक को तथा हिंदी माध्यम में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले क्रमशः बिकेश्वर मिरे एवं रिया कुर्रे को गिफ्ट पैक देकर लीगल टीम अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सुनीता दादवानी,सखी वन स्टॉप प्रमुख के द्वारा 181 महिला हेल्प लाईन, महिला एवं बाल विकास तथा महिलाओं के विधिक अधिकार के बारे में आवश्यक जानकारी दी गयी। इस अवसर पर असिस्टेंट लीगल कौसिंल मुंगेली स्वतंत्र तिवारी,सखी वन स्टॉप सदस्य सुश्री शैली मसीह,श्रीमति देवन्ती बाई,व्याख्याता महादेव यादव,रश्मि पाण्डेय,जेबा तबस्सुम,राहुल वर्मा,हरिशंकर गुप्ता,रीना मरावी,वंदिता गुप्ता,सविता देवांगन,दीपांजली सोनी,ज्योति जायसवाल,सांत्वना दत्ता,रूही फ़ातिमा,संध्या कुजूर,शबनम बानों,पुष्पांजली कोसले,राजेंद्र प्रसाद साहू,नेमीचंद भास्कर सहित सभी स्टॉफ सदस्य एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहें।


Author Profile

Latest entries
मुंगेली2023.05.23STATE TODAY|महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर क्षत्रिय समाज ने निकाला भव्य शोभायात्रा एवं किया सम्मान समारोह का आयोजन
मुंगेली2023.05.18STATE TODAY|विद्युत विभाग में आई टी आई योग्यताधारी कर्मचारी बनेंगे तकनीशियन वितरण श्रेणी- दो एवं परीक्षण सहायक श्रेणी -दो
मुंगेली2023.05.15STATE TODAY|भारतीय जनता पार्टी जिला आईटी सेल संयोजक बनाए गए प्रदीप पाण्डेय,सुनील पाठक बने प्रदेश कार्य समिति सदस्य,भाजपा जिला आईटी सेल एवं सोशल मीडिया कार्यकारिणी की घोषणा
मुंगेली2023.05.14STATE TODAY|जिला पंचायत सदस्य भाजपा नेत्री शीलू साहू ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का किया सम्मान