राजधानी पुलिस की बड़ी कार्यवाही,130 ग्राम चरस के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर: चरस को बेचने के लिए और पुलिस से बचने के लिए दो तस्करों ने चरस को पेड़े की शक्ल दे दी थी। पर डीडी नगर पुलिस ने दोनों तस्करों केा चरस की स्पलाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से पुलिस को 130 ग्राम चरस मिली है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी की बंजारी नगर केन्द्रीय विद्यालय के पास दो लोग चरस की तस्करी कर रहे हैं। जब पुलिस ने वहां दबिश दी तो आरोपी नवीन वर्मा और शेख सरफराज चरस बेचते हुए पकड़े गए। उनके पास से 130.370 ग्राम चरस बरामद किया गया।

बताया जा रहा है कि चरस की कीमत लगभग 40 हजार रूपये है। पुलिस ने बताया कि आरोपी नवीन को इससे पहले भी मारपीट और आबकारी के मामले में जेल भेजा जा चुका है।

Author Profile

रवि शुक्ला / संपादक
Latest entries