

मुंगेली/ मुंगेली में कन्नौजिया क्षत्रिय समाज के द्वारा महाराणा प्रताप जी की जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर क्षत्रिय समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाला गया उसके उपरांत समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सबसे पहले संगठन के पदाधिकारी व क्षत्रिय समाज के लोग क्षत्रिय समाज मंगल भवन में एकत्रित हुए. शोभायात्रा मंगल भवन से शुरू होकर महाराणा प्रताप चौक होते हुवे वापस मंगल भवन में समाप्त हुई इस दौरान बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी व समाज के लोग विभिन्न कलाओं में तलवार बाजी कर शौर्य प्रदर्शन किया। समाज के अध्यक्ष महेंद्र सिंह कछवाह ने बताया कि इस शोभायात्रा को निकालने का उद्देश्य सर्व समाज के लोगों को एकत्रित करना एवं महाराणा प्रताप के विचारों एवं संदेशों का अनुसरण करना है। महाराणा प्रताप किसी एक समाज को लेकर कभी नहीं चले, वह हमेशा सर्व समाज को लेकर बढ़े हैं, इसलिए इस शोभायात्रा में सर्व समाज के लोग एकत्रित हुए हैं। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिलासपुर सांसद अरुण साव ने कहा कि महाराणा प्रताप भारत वंश के गौरव हैं, उनके व्यक्तित्व से हमें स्वाभिमान की लड़ाई कैसे लड़ी जाती है यह पता चलता है। इस अवसर पर मुंगेली विधायक पुन्नू लाल मोहले,नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी,मंडी बोर्ड मुंगेली अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय ने भी सभा को सम्बोधित किया। आयोजन के दौरान समाज के संरक्षक शंकर सिंह परिहार,केदार सिंह,रामकमल सिंह,सनत सिंह,मानस सिंह,भैयालाल सिंह,गजानन्द सिंह,लोकनाथ सिंह अध्यक्ष महेंद्र सिंह,सचिव विश्वराज सिंह,कोषाध्यक्ष आंनद वल्लभ सिंह उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शनकार्यकारी अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह ने किया और पूरे आयोजन के दौरान संचालन रामपाल सिंह ने किया। इस आयोजन को सफल बनाने में महाराणा प्रताप जयंती उत्सव समिति के अध्यक्ष गोखलेश सिंह,धनराज सिंह परिहार,श्री ओम सिंह,करण सिंह,अनुराग सिंह,बृजेश सिंह,मनीष सिंह बैस,दिलबाग सिंह,देवेंद्र सिंह,रणवीर सिंह,दीपक सिंह,संदीप सिंह,राघवेंद्र सिंह,श्रीहरि सिंह,ऋतुराज सिंह,बब्बू सिंह सहित समाज के सभी लोगों का सहयोग रहा।





Author Profile

Latest entries
मुंगेली2023.05.23STATE TODAY|महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर क्षत्रिय समाज ने निकाला भव्य शोभायात्रा एवं किया सम्मान समारोह का आयोजन
मुंगेली2023.05.18STATE TODAY|विद्युत विभाग में आई टी आई योग्यताधारी कर्मचारी बनेंगे तकनीशियन वितरण श्रेणी- दो एवं परीक्षण सहायक श्रेणी -दो
मुंगेली2023.05.15STATE TODAY|भारतीय जनता पार्टी जिला आईटी सेल संयोजक बनाए गए प्रदीप पाण्डेय,सुनील पाठक बने प्रदेश कार्य समिति सदस्य,भाजपा जिला आईटी सेल एवं सोशल मीडिया कार्यकारिणी की घोषणा
मुंगेली2023.05.14STATE TODAY|जिला पंचायत सदस्य भाजपा नेत्री शीलू साहू ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का किया सम्मान