STATE TODAY|आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण के समापन में शामिल हुए ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी,आध्यात्मिक वातावरण का निर्माण करने ब्राह्मण महासभा के द्वारा आगे भी ऐसे आयोजन करते रहेंगे:राकेश तिवारी

मुंगेली/आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा छत्तीसगढ़ के तत्वधान में आयोजित लोरमी रानीगांव स्थित श्री हरि शोभा वाटिका में चल रहे श्रीमद्भागवत महापुराण का विश्राम दिवस के अवसर पर आर्यावर्त ब्राम्हण महासभा मुंगेली जिला के जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी के द्वारा यजमान केसरवानी परिवार की उपस्थिति में पुर्णाहुती संपन्न कर उपस्थित सभी विप्र जनों का पूजन करके ब्राह्मण भोजन करा सम्मान किया गया जिसके उपरांत लोरमी विप्र समाज से अधिक संख्या में ब्राह्मण भोजन करके विप्रजनों एवं बाल व्यास गर्भाचार्य जी महराज व ब्रह्मचारी जी संत श्रीरामशिरोमणी दास जी द्वारा सभी लोरमी वासियों, यजमान परिवार व आयोजक आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों को आशीर्वाद प्रदान किया गया
उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी द्वारा अपने संबोधन में विचार व्यक्त किया गया की इस प्रकार के धार्मिक आयोजन से क्षेत्र में एक आध्यात्मिक वातावरण का निर्माण होता है हमारे जिले के जनता के सुख शांति एवं समृद्धि की कामना के लिए ब्राह्मण महासभा भविष्य में भी यह आयोजन करते रहेगी मैं समस्त हिन्दू समाज से आग्रह करता हूं कि इसमें सहभागी हो संतजन और विप्रों के मंगलकामनाओं के पात्र बनें ।

इस अवसर पर लोरमी विप्र समाज उपस्थित हुए पं. राकेश तिवारी,चंद्रकांत दुबे,संतोष शर्मा (सल्हेघोरी),रमाकांत दुबे,अश्वनी शुक्ला भागवताचार्य, राजेंद्र प्यासी,सुरेंद्र दुबे,अधिवक्ता प्रमोद त्रिपाठी, मणिशंकर तिवारी (डोंगरिया),मुकुल तिवारी,धनंजय दुबे,बैजू शर्मा,प्रबल शुक्ल,जयेंद्र पाठक,अज्जू पाठक,अभिषेक उपाध्याय,अभिषेक तिवारी,पार्थ शुक्ल,विनायक पांडेय,प्रयागदत्त त्रिपाठी,तीर्थराज तिवारी,प्रफुल्ल शर्मा,आर्यन चौबे,कुलदीप दुबे,प्रशान्त दुबे,नारायण मिश्रा,बसंत शर्मा,महेश केशरवानी,मुकेश केशरवानी मनोज केशरवानी हरिश्चंद्र खत्री सहित वृहद संख्या में विप्रजन एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

Author Profile

रवि शुक्ला / संपादक
Latest entries