
मुंगेली. बीआरसाव उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल मुंगेली में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत छात्रों को निशुल्क साइकिल का वितरण कार्यक्रम रखा गया. जिसके तहत 39 छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरित किया गया. कार्यक्रम में विशेष रुप से उपस्थित जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी साइकिल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए. युवा जनप्रतिनिधि बनर्जी जी ने कहा कि हमारी छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार लगातार स्कूली शिक्षा को बेहतर करने का प्रयास कर रही. स्वामी आत्मानंद स्कूल छत्तीसगढ़ की शिक्षा को लगातार बेहतर करने की एक महत्वपूर्ण योजना है. उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से स्कूली शिक्षा लगातार बद्तर हो रही थी लेकिन जब से हमारी सरकार बनी हमने शासकीय स्कूलों की दशा और दिशा बदल दी. आज गरीब हो या अमीर सभी अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शासकीय स्कूलों में भेजना पसंद कर रहे हैं. स्कूली शिक्षा में छात्राओं की सहायता के लिए सरस्वती साइकिल योजना छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना है, इसके माध्यम से प्रदेश भर के शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्राओं को स्कूल तक पहुंचने में आसानी हो रही है. उपस्थित छात्राओं ने निशुल्क साइकिल पाकर माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का विशेष रूप से आभार जताया. बताते चलें कि पिछले सत्र से 10वीं और 12वीं बोर्ड के छात्रों को सरकार प्रोत्साहित करने हेतु बोर्ड के टापरों को हेलीकॉप्टर राइड भी कराई जा रही है. इस अवसर पर बनर्जी जी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली.कार्यक्रम में विशेष रूप से राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी,मुंगेली मंडी बोर्ड के अध्यक्ष आत्मा सिंह,प्रतिष्ठित नागरिक राकेश पात्रे,पार्षद राहुल कुर्रे,पूर्व पार्षद संजय जायसवाल,स्कूल के प्राचार्य एवं अन्य गणमान्य नागरिकों के साथ बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.


Author Profile

Latest entries
मुंगेली2023.03.24STATE TODAY|मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुंगेली जिले के सरगांव में आयोजित ‘भरोसे का सम्मेलन‘ में बेरोजगारी भत्ता योजना के वेबपोर्टल का करेंगे लोकार्पण
मुंगेली2023.03.24STATE TODAY|मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुंगेली जिले के सरगांव में आयोजित प्रदेश स्तरीय ‘भरोसे का सम्मेलन‘ में शामिल होंगे,करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों की करेंगे लोकार्पण एवं भूमिपूजन
मुंगेली2023.03.24STATE TODAY|कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लोकसभा सदस्यता ख़त्म करने के फैसले के विरोध में जिला युवा कांग्रेस ने फूंका पीएम मोदी का पुतला
मुंगेली2023.03.23STATE TODAY|जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजेश छैदईया के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया गया पुतला दहन