
नई दिल्ली/देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच ब्लैक फंगस और व्हाइट फंगस के बाद अब येलो फंगस ने भी दस्तक दे दी है. येलो फंगस का पहला मामला गाजियाबाद में देखने को मिला है.येलो फंगस अभी तक मरीजों मे मिले ब्लैक और व्हाइट फंगस से ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है.बता दें कि गाजियाबाद के जिस मरीज में येलो फंगस पाया गया है,उसकी उम्र 34 साल है और वह कोरोना से संक्रमित रह चुका है. इसके साथ ही वह डाइबिटीज से भी पीड़ित है.
येलो फंगस ब्लैक और व्हाइट फंगस से ज्यादा खतरनाक है और घातक बीमारियों में से एक है.येलो फंगस पहले शरीर को अंदर से कमजोर करता है. येलो फंगस से पीड़ित मरीज को सुस्ती लगना,कम भूख लगना या फिर बिल्कुल भूख खत्म होने की शिकायत रहती है.फंगस का असर जैसे जैसे बढ़ता है ये मरीज का वजन तेजी से कम होने लगता है और ये काफी घातक हो जाता है.अगर इस दौरान किसी को घाव है तो उसमें से मवाद का रिसाव होने लगता है और घाव बहुत धीमी गति से ठीक होता है.इस दौरान मरीज की आंखें धंस जाती है और कई अंग काम करना बंद कर देते हैं.
येलो फंगस होने पर क्या करें
अगर किसी मरीज को काफी समय से सुस्ती लग रही है, कम भूख लगती है या फिर खाने का बिल्कुल भी मन नहीं करता तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. ऐसे में तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए. इसका एक मात्र इलाज amphoteracin b इंजेक्शन है.जो एक ब्रॉड स्पेक्ट्रम एंटीफ़ंगल है.
गंदगी के कारण येलो फंगस तेजी से फैलता है
अभी तक की जानकारी के मुताबिक येलो फंगस गंदगी के कारण किसी भी मरीज को हो सकता है. इसलिए अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखें. सफाई और स्वच्छता का ध्यान रखकर इस बैक्टीरिया या फंगस को दूर किया जा सकता है.पुराने खाद्य पदार्थों को जल्द से जल्द हटाने से इसके खतरे से बचा जा सकता है.
Author Profile

Latest entries
मुंगेली2023.03.24STATE TODAY|मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुंगेली जिले के सरगांव में आयोजित ‘भरोसे का सम्मेलन‘ में बेरोजगारी भत्ता योजना के वेबपोर्टल का करेंगे लोकार्पण
मुंगेली2023.03.24STATE TODAY|मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुंगेली जिले के सरगांव में आयोजित प्रदेश स्तरीय ‘भरोसे का सम्मेलन‘ में शामिल होंगे,करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों की करेंगे लोकार्पण एवं भूमिपूजन
मुंगेली2023.03.24STATE TODAY|कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लोकसभा सदस्यता ख़त्म करने के फैसले के विरोध में जिला युवा कांग्रेस ने फूंका पीएम मोदी का पुतला
मुंगेली2023.03.23STATE TODAY|जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजेश छैदईया के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया गया पुतला दहन