STATE TODAY|प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी ने दी प्रदेशवासियों एवं क्षेत्रवासियों को धनतेरस पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं

पंडरिया/बिलासपुर:-छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सशक्त एवं ऊर्जावान महामंत्री अर्जुन तिवारी ने समस्त प्रदेशवासियों एवं क्षेत्रवासियों को धनतेरस के पावन पर्व पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है उन्होंने अपने बधाई सन्देश में कहा कि धन-धान्य का ये महापर्व आप सभी लोगों के जीवन में सुख-शांति एवं समृद्धि लाए भारतीय प्राचीन परंपरा व शास्त्रों के अनुसार इस दिन ख़रीदारी करना बेहद शुभ माना जाता है इसलिए सभी लोग धनतेरस के दिन सोने-चांदी के आभूषण बर्तन एवं अन्य दैनिक जीवन में उपयोग आने वाली वस्तुएं/सामान ख़रीदते हैं ऐसा कहा जाता है कि अगर आप माता लक्ष्मी कुबेर औऱ धन्वन्तरि भगवान की पूजा-अर्चना करते हैं तो आपको तीनों का आशीर्वाद प्राप्त होगा इस वर्ष धनतेरस 23 अक्टूबर 2022 को पूरे भारतवर्ष में इस उत्सव को बड़ी ही धूमधाम से मनाएंगे!
श्री तिवारी ने आगे कहा कि इस दिन धन समृद्धि औऱ ऐश्वर्य के लिए देवता धनकुबेर के साथ भगवान धन्वंतरि की पूजा किया जाता है धनतेरस पर प्रदेशवासियों एवं क्षेत्रवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि व वैभव की कामना करते हुए कहा कि धनतेरस का त्यौहार सबके जीवन में खुशहाली औऱ आरोगय लेकर आए,साथ ही साथ उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सावधानी पूर्वक फटाखो का उपयोग करे एवं क्षेत्रीय स्तर पर निर्माण किए गए मिट्टी एवं गोबर से बने हुए दियों का इस्तेमाल करे व कुम्हारों,शिल्पकारो,महिला समूहों छोटे दुकानदारों से दिए एवं सजावटी समानो की खरीददारी करें जिनसे उनको भी आर्थिक सहायता मिले।

Author Profile

रवि शुक्ला / संपादक
Latest entries