
पंडरिया / भारत जोड़ों पदयात्रा मौका रूट चार्ट तय करने तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा राज्य की जनता के कल्याण के लिए प्रारम्भ विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों व योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिये कार्ययोजना बनाने के उदेश्य से आहुत कुंडा ब्लॉक कांग्रेस की बैठक मे शामिल होने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व जनपद पंचायत पंडरिया के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन तिवारी अपरान्ह 2 बजे कुंडा आयेंगे।
ज्ञात हो कि विगत माह संपन्न अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन चुनाव मे श्री तिवारी कुंडा ब्लॉक कांग्रेस से प्रदेश प्रतिनिधि निर्वाचित हुये हैँ,उसके बाद ये पहली बैठक है जिसमे श्री तिवारी शामिल हो रहे हैँ।बताते चलें कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से तय हुआ है जिसमे प्रतिमाह 7 तारीख को जोन (मंडल),14 तारीख को ब्लॉक कांग्रेस,21 तारीख को जिला कांग्रेस तथा 30 तारीख को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी कि बैठक अनिवार्य रूप से किया जाना है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी के मार्गदर्शन मे ब्लॉक कांग्रेस कुंडा के अध्यक्ष उत्तरा दिवाकर ने इसी परिप्रेक्ष्य मे यह बैठक बुलाया है।
ब्लॉक कांग्रेस की बैठक के बाद श्री तिवारी भैस बोड़,डबरी,नवागांव एवं प्राणकापा जायेंगे जहाँ वरिष्ठ कांग्रेसी तथा भूपेश सरकार के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थीयों से मिलेंगे ।
Author Profile

Latest entries
मुंगेली2023.02.03STATE TODAY|शिक्षक ने किया छात्र छात्राओं के साथ मारपीट,युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शिक्षक के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन,दोषी शिक्षक पर कार्यवाही नहीं हुआ तो युवा कांग्रेस के द्वारा किया जायेगा उग्र आंदोलन:अजय साहू
मुंगेली2023.02.02STATE TODAY|धार्मिक ग्रंथ के बारे में एसपी नेता द्वारा किए गए अमर्यादित टिप्पणी से आक्रोशित,मानस सम्मेलन समिति के सदस्यों ने कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए सौंपा ज्ञापन
मुंगेली2023.01.27संतोष वेंताल बने मुंगेली सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष,समर्थको ने जताया हर्ष,संतोष वेंताल ने प्रदेश सरकार सहित वरिष्ठ नेताओं का जताया आभार
मुंगेली2022.11.28मुंगेली व्यापार मेला की तैयारियों को लेकर स्टार्स ऑफ टुमॉरो की अहम बैठक सम्पन्न,8 दिसम्बर से आयोजित मुंगेली के त्यौहार के नाम से प्रसिद्ध इस आयोजन को लेकर लोगों में दिख रहा जबरदस्त उत्साह