
मुंगेली/नवनियुक्त उर्दू अकादमी बोर्ड के सदस्य एजाज खोखर का स्वागत सम्मान समारोह रखा गया। सुन्नी कच्छी मस्जिद में मुस्लिम यूथ यंग कमेटी के द्वारा एवं समाज के पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत कर बधाई दी।इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मक़बूल खान ने कहा कि एजाज भाई के उर्दू अकादमी बोर्ड के सदस्य बनने पर निश्चित तौर पर समाज को एक नई दिशा मिलेगी चुकी एजाज खोखर राजनीति के अलावा सामाजिक गतिविधियों में भी महत्वपूर्ण भूमिका आ रहे है।हम इस नियुक्ति के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं मंत्री प्रेमसाय टेकाम को धन्यवाद ज्ञापित करते है।साथ ही मुश्लिम समाज ये भरोसा दिलाती है कि आनेवाले समय मे एक जुट हो कर एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार व मुंगेली में विधायक बनाएंगे।इस अवसर पर राजू खान,सगीर भाई,सैयद नवाब अली,हाजी इम्तियाज सेठ,जावेद खान,रहमूद खान,सिराज कुरेशी,नासिर खान ( रिंकू ),अजीम भाई,फिरोज भाई,बब्बू निजाम,कुरेशी असद खोखर,फारूक अली,कल्लू खान,बबलू खोखर,मोहम्मद युसूफ,कप्तान खान,बाबा खान,असगर खान,राजा खान कलीम खान,नावेद रजा सहित इस अवसर पर समाज के बहुत से लोग शामिल हुए
Author Profile

Latest entries
मुंगेली2023.02.03STATE TODAY|शिक्षक ने किया छात्र छात्राओं के साथ मारपीट,युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शिक्षक के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन,दोषी शिक्षक पर कार्यवाही नहीं हुआ तो युवा कांग्रेस के द्वारा किया जायेगा उग्र आंदोलन:अजय साहू
मुंगेली2023.02.02STATE TODAY|धार्मिक ग्रंथ के बारे में एसपी नेता द्वारा किए गए अमर्यादित टिप्पणी से आक्रोशित,मानस सम्मेलन समिति के सदस्यों ने कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए सौंपा ज्ञापन
मुंगेली2023.01.27संतोष वेंताल बने मुंगेली सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष,समर्थको ने जताया हर्ष,संतोष वेंताल ने प्रदेश सरकार सहित वरिष्ठ नेताओं का जताया आभार
मुंगेली2022.11.28मुंगेली व्यापार मेला की तैयारियों को लेकर स्टार्स ऑफ टुमॉरो की अहम बैठक सम्पन्न,8 दिसम्बर से आयोजित मुंगेली के त्यौहार के नाम से प्रसिद्ध इस आयोजन को लेकर लोगों में दिख रहा जबरदस्त उत्साह