STATE TODAY|वर्षों से जारी है पत्थलगांव क्षेत्र में सांप रेस्क्यू का कार्य,बचपन से इस काम में लगे हैं सुरेंद्र मलिक,हजारों सर्पों का अब तक किया सफल रेस्क्यू

पत्थलगांव – नागलोक कहे जाने वाले जशपुर जिले के क्षेत्र में लगभग 40 प्रजाति के सांप पाए जाते हैं जिसमें खासकर करैत,नाग,चित्ती एवं वाइपर जैसे भी जहरीले सर्प इस इलाके में भारी तादाद में है जो आए दिन इलाके के घरों में रेंगती मौत बनकर विचरण करते हैं जिनके सफल रेस्क्यू के लिए जिले के कई युवा इस कार्य में लगे हुए हैं जिसमें पत्थलगांव क्षेत्र के वार्ड 11 के सुरेंद्र मलिक भी हैं जो कई सालों से इस सांप रेस्क्यू के कार्य को अंजाम देते आ रहे हैं जिन्होंने अपने 16 वर्ष की ही उम्र से इस कार्य को करना शुरू कर दिया था जिनके पास न तो कोई औजार था और न ही कोई उपकरण जिसके बाद भी उनके अंदर सांप पकड़ने की कला शुरू से ही विकसित थी जो बिना उपकरण के ही हाथ से सांप पकड़ते आ रहे हैं एवं उन्हें पर्यावरण में छोड़ भी देते हैं जिससे पारिस्तिथिक संतुलन भी बना रहता है जिन्हें सांप पकड़ने की कला में महारत हासिल है जो पूरे क्षेत्र में कार्य के लिए जाने जाते हैं ।
सुरेन्द्र मलिक ने बताया कि अब तक उन्होंने हजारों सांपों का सफल रेस्क्यू किया है उन्होंने बताया कि आधुनिक युग मे अब सांप पकड़ने की स्टिक एवं अन्य यंत्र आ चुके हैं जो उनके पास भी है लेकिन पहले सिर्फ डंडे के सहारे इस काम को वो करते आ रहे हैं उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र में जहां भी सांप घुसने की खबर उन्हें मिलती है वे तुरंत इसे समाजसेवा से जोड़कर देखते हैं एवं निःस्वार्थ भावना से जाकर सर्प का रेस्क्यू करते हैं उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए कभी प्रशासनिक सहयोग भी नही मिलता है बल्कि जहां उनके द्वारा बड़ा रेस्क्यू किया जाता है वहां लोग उनके कार्यों को देखकर सहर्ष कई बार उनका सम्मान किया है जिस कार्य को लगातार वे निभाते आ रहे हैं और लगातार इस कार्य को करते रहेंगे क्योंकि इस क्षेत्र में आए दिन सांप से जुड़े मामले लगातार आते रहते हैं जिन्हें पकड़कर उन्हें जंगलों में रिलीज कर देते हैं

Author Profile

रवि शुक्ला / संपादक
Latest entries