
मुंगेली – जिला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस भवन में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मंत्री शहीद नन्द कुमार पटेल की जयंती मनाई और
उनकी छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद की। इस अवसर पर अध्यक्ष आदर्श कृषि उपज मंडी आत्मा सिंह क्षत्रिय ने कहा कि स्व नन्द कुमार पटेल एक सहज,सरल,हंसमुख और मिलनसार व्यक्ति थे,जिनके सद्व्यवहार
से कांग्रेस का छोटा से छोटा कार्यकर्ता खुश रहता था,स्व नन्द कुमार पटेल कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए 2013 में पूरे छत्तीसगढ़ में परिवर्तन यात्रा निकाल रहे थे, और बस्तर में 25
मई को सभा के बाद यात्रा अपने गंतव्य की ओर चला ही था कि दरभा घाटी में नक्सली हमले में कांग्रेस के शिरस्थ नेतृत्व मारा गया और उन्ही में नन्द कुमार पटेल भी शहीद हो गए । किन्तु
तत्कालीन भाजपा सरकार की कार्यशैली भी समझ से परे रहा है क्योंकि यात्रा को जो सुरक्षामिलनी थी वह नही मिली
, जांच मे भी कोई विशेष रुचि नही दिखाई गई, कांग्रेस सरकार ने जांच कराने की पहल की तो भाजपा नेताओं ने उसमे भी कई तरह की अड़चने पैदा की।

Author Profile

Latest entries
मुंगेली2023.02.03STATE TODAY|शिक्षक ने किया छात्र छात्राओं के साथ मारपीट,युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शिक्षक के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन,दोषी शिक्षक पर कार्यवाही नहीं हुआ तो युवा कांग्रेस के द्वारा किया जायेगा उग्र आंदोलन:अजय साहू
मुंगेली2023.02.02STATE TODAY|धार्मिक ग्रंथ के बारे में एसपी नेता द्वारा किए गए अमर्यादित टिप्पणी से आक्रोशित,मानस सम्मेलन समिति के सदस्यों ने कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए सौंपा ज्ञापन
मुंगेली2023.01.27संतोष वेंताल बने मुंगेली सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष,समर्थको ने जताया हर्ष,संतोष वेंताल ने प्रदेश सरकार सहित वरिष्ठ नेताओं का जताया आभार
मुंगेली2022.11.28मुंगेली व्यापार मेला की तैयारियों को लेकर स्टार्स ऑफ टुमॉरो की अहम बैठक सम्पन्न,8 दिसम्बर से आयोजित मुंगेली के त्यौहार के नाम से प्रसिद्ध इस आयोजन को लेकर लोगों में दिख रहा जबरदस्त उत्साह