STATE TODAY|नगर पंचायत की अध्यक्ष अंकिता शुक्ला के द्वारा 1 लाख रुपये व पार्षद सोहन डडसेना एवं धनेन्द्र राजपुत के द्वारा 50-50 हजार रुपये आक्सीजन कंसटेटर मशीन के लिए अपने अपने निधी से किया प्रदान
जितेंद्र पाठक
मुंगेली-लोरमी/आज पूरे देश में कोरोना संक्रमण हाहाकार मचा रखा है काफी जगहो में देखने व सुनने को मिल रहा है आक्सीजन की कमी से कई परिवार बिखरते जा रहे है,हर क्षेत्र ब्लाॅको में आक्सीजन सिलेण्डर की मांग बढ़ती जा रही है आक्सीजन से ही काफी लोगो की जान बच सकती है,वही एक सुखद पहल सामने आया लोरमी नगर पंचायत के अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला के द्वारा अपने अध्यक्ष निधी से कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष को शासन द्वारा मिलने वाली अध्यक्ष निधी की एक लाख रुपये राशि को आक्सीजन कंसट्रेटर मशीन क्रय किये जाने के लिए प्रदान किये जाने की पत्र मुॅगेली कलेक्टर को भेजे जिससे वे उनकी राशि का उपयोग कर सके।
वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद धनेन्द्र राजपुत ने पार्षद निधी की राशि 50 हजार रुपये दिये –
लोरमी नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 10 के युवा भाजपा पार्षद धनेन्द्र राजपुत (घन्शु) के द्वारा आक्सीजन कंसट्रेटर मशीन क्रय किये जाने के लिए पार्षद निधि की राशि 50 हजार रूपये प्रदान किये जाने की कलेक्टर के नाम अध्यक्ष प्रतिनिधी रवि शुक्ला अनुशंसा पत्र को प्रदान किये,जिससे उक्त राशि को आक्सीजन मशीन कंसट्रेटर क्रय के लिए उपयोग किया जाये।
वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद सोहन डड़सेना ने पार्षद निधी की राशि 50 हजार रुपये दिये –
लोरमी नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 15 के कांग्रेसी पार्षद सोहन डडसेना के द्वारा आक्सीजन कंसट्रेटर मशीन क्रय किये जाने के लिए पार्षद निधि की राशि 50 हजार रुपये प्रदान किये जाने की अनुंसा पत्र कलेक्टर के नाम से भेजा गया जिससे वे राशि का उपयोग मशीन क्रय के लिए किये जाने अनुंशसा पत्र प्रदान किये।
वही अध्यक्षा अंकिता रवि शुक्ला के द्वारा अध्यक्ष निधी की राशि 1 लाख रुपये व पार्षद वार्ड क्रमांक 15 सोहन डडसेना, वार्ड क्रमांक 10 धनेन्द्र राजपुत के द्वारा 50-50 हजार रूप्ये आक्सीजन मशीन कंसेट्रेटर मशीन क्रय के लिए दिये जाने पर नगरवासीयों के इनकी पहल की जमकर सराहना किया गया।