12 साल के मासूम को नकाबपोशों ने किया अगवा,परिजनों से मांगे लाखों रुपयों की फिरौती,एसपी ने अलग-अलग टीम बनाकर,मामले को जल्द सुलझाने के दिये निर्देश
छत्तीसगढ़
रायगढ: 12 साल के बच्चे का दो नकाबपोश बदमाशों ने अपहरण कर लिया। बच्चे को वापस करने के एवज में अपहरण करने वालों ने 5 लाख रूपयों को डिमांड की है। घटना गुरूवार की है, बताया जा रहा है कि बाइक में सवार दो लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। कुछ देर बाद ही बच्चे की मां के पास फिरौती की रकम के लिए फोन भी आ गया। मिली जानकारी के अनुसार घटना धरमजयगढ़ स्थित रैरूमा गांव की है। बच्चे का परिवार संपन्न नहीं है लेकिन अभी हाल ही में बच्चे के पिता ने अपनी जमीन बेची है। लिहाजा पुलिस का मानना है कि किडनैपिंग किसी जान-पहचान वाले ने ही की है, क्योंकि उसे पता था कि बच्चे के पिता के पास हाल ही में पैसे आए हैं।
अपहरण की सूचना के बाद से ही एसपी संतोष सिंह ने अलग-अलग टीमें बना दी हैं। एडनिशनल एसपी अभिषेक वर्मा भी इस मामले में माॅनिटरिंग कर रहे हैं। एसपी संतोष सिंह ने बताया कि अपहरण में किसी करीबी का हाथ है। उसे घरवालों की पूरी जानकारी थी। अपहरण के मामले में पुलिस बहुत ही संजीदगी और सकुशल रिहाई की तरफ ध्यान दे रही है। उम्मीद है जल्द ही अपहरणकर्ता सामने आ जाएंगे।