निर्माणाधीन मकान की कच्ची दीवार के ढह जाने से 5 वर्षीय बालक की मौत,65 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल
निर्माणाधीन मकान की कच्ची दीवार के ढह जाने से 5 वर्षीय बालक की मौत,65 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल
महासमुन्द/ जिले के भंवरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम ललितपुर (टुकड़ा) में मकान की कच्ची दीवार के ढह जाने से 5 वर्षीय बालक हरीश रात्रे पिता छबिलाल रात्रे की मौत हो गई
वहीं उसके दादा 65 वर्षीय बरतराम रात्रे पिता स्वर्गीय बुधुराम रात्रे गंभीर रूप से घायल हो गया
सरायपाली थाना प्रभारी वीणा यादव से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ललितपुर टुकड़ा में छबिलाल रात्रे द्वारा नया मकान बनवाया जा रहा है।
निर्माण कार्य चल रहा था, इसी दौरान कच्ची दीवार ढह गई।जिसमें बालक हरीश तथा उसके दादा बरतराम दब गए।ग्रामीणों की मदद से उन्हें मलबे से बाहर निकाला गया।
घटना की सूचना मिलते ही 112 की टीम पहुँची और दोनों को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बालक हरीश रात्रे
पिता छबिलाल रात्रे को जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया तथा गंभीर रूप से घायल बरतराम रात्रे को प्राथमिक उपचार के बाद मेकाहारा रायपुर रेफर किया गया।
सरायपाली पुलिस जीरो में मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है