स्टेडियम में लगाये गए 50 लाख के लाईट में भारी भ्रष्टाचार,जनप्रतिनिधि करेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शिकायत,पार्षद सौपेंगे कलेक्टर को ज्ञापन,करेंगे कार्यवाही की मांग
मुंगेली/ वर्ष 2020-21 में नगर पालिका मुंगेली के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में विद्युतीकरण कार्य का ठेका निकाला गया था जो 72,34,824 रुपये का था,प्राप्त जानकारी अनुसार इस विद्युतीकरण के कार्य को ठेकेदार मोहन पोद्दार द्वारा किया गया, जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त विद्युतीकरण कार्य में ठेकेदार ने अपने राजनीतिक के संरक्षण में घटिया और कम वाल्ट का लाईट और घटिया क्वालिटी का कॉपर तार लगाकर 5089667 रुपये का बिल दिया गया,जिसमें नगर पालिका के कुछ जनप्रतिनिधियों ने आपत्ति दर्ज करते हुए बताया कि उक्त कार्य का बिना सर्वे और सत्यापन के तत्कालीन इंजीनियर और CMO ने भुगतान कर दिया, जनप्रतिनिधियों और नेताओं ने इस संबंध में अपनी नाराजगी और असंतुष्टि जाहिर की हैं, नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों ने बताया कि जल्द ही कलेक्टर से लिखित शिकायत कर इस विद्युतीकरण कार्य का भौतिक सत्यापन और जांच कर ठेकेदार से रिकवरी की मांग की जाएगी साथ ही जिले के नेताओं और पार्षदों ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुंगेली आगमन पर स्टेडियम में हुए इस घटिया और गुणवत्ता-हीन कार्य की शिकायत की जाएगी। जिले के स्थानीय नेताओं ने कहा कि मुंगेली कलेक्टर द्वारा बैठकों में निर्माण कार्यो के गुणवत्ता को लेकर कई बात बोले जाते हैं एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य न होने पर कार्यवाही की बात की जाती हैं परन्तु मुंगेली जिले में हो रहे गुणवत्ताविहीन कार्य के चलते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम भी खराब हो रहा हैं जिसके लिए कांग्रेसियों को ऐसे भ्रष्टाचार और अनियमितता वाले मामलें पर कार्यवाही करवाने हर सम्भव प्रयास करना चाहिए। मुंगेली में कुछ सत्ता विपक्षी नेता हैं जो कमीशन पाने के चक्कर में ऐसे ठेकेदारों को संरक्षण दे रहे हैं जो मुंगेली के लिए नासूर हैं जल्द ही इन सफेदपोशों का और एक मामले में खुलासा किया जाएगा। आपको बता दे कि यहीं वो स्टेडियम हैं जिसके भ्रष्टाचार की पोल तब खुली जब कुछ वर्षो पहले मुंगेली में आये आंधी की वजह से इस स्टेडियम की दीवारें गिर गई थी और शेड में लगे सारे टिन उड़कर काफी दूर सड़क के उस पार तक जा गिरे थे जिसमें कुछ को चोटें भी आई थी, ये नतीजा इस निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी से हुआ है और वर्तमान में भी यहां हुए विद्युतीकरण कार्य में भी भ्रष्टाचार और अनियमितता बरती गई हैं जिसकी जांच अत्यंत ही आवश्यक हैं। वही नगर पालिका के कुछ जनप्रतिनिधियों की जेबें गर्म हो गई जिसके कारण वे इस मुद्दे से दूरी बनाए हुए हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायत की कॉपी टाइप हो गई हैं कल हस्ताक्षर कर कुछ पार्षद कलेक्टर से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे…ऐसी जानकारी कुछ पार्षदों ने दी हैं।
इस संबंध में कालीमाई वार्ड के पार्षद राहुल कुर्रे ने कहा कि स्टेडियम में किये गए विद्युतीकरण कार्य में भारी अनियमितता बरती गई हैं, पार्षद साथियों से मिलकर सोमवार को इसकी शिकायत कलेक्टर से की जाएगी।