STATE TODAY|एल्डरमैन शकुंतला त्रिपाठी की पहल से वार्डों में हुई नाली की सफाई,वार्ड वासियो ने किया धन्यवाद
रितिक मेहरा,पत्थलगांव — पत्थलगांव नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता को प्रमुखता देते हुए पत्थलगांव के नामांकित पार्षद शकुंतला त्रिपाठी के द्वारा लगातार वार्डों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है ।
गौरतलब है कि जिस वार्डो की सफाई एवं अन्य किसी प्रकार की समस्या की सूचना जब उन्हें मिलती है तो हमेशा देखा गया है कि ऐसे समस्या का तत्काल निराकरण होता है । बीते कई दिनों से पत्थलगांव के नगर पंचायत क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे वार्ड क्रमांक 11 में जहां बरसों से नाली की समस्या बनी हुई है । जहां आलम यह है कि ऊपर मोहल्ले का पानी नीचे मोहल्ले में नाली ना होने की वजह से पानी भरकर ओवरफ्लो होकर वार्ड क्रमांक 11 के सड़क में नाली का गंदी पानी बहता है । जिससे स्थानीय नागरिकों को नाली के गंदे पानी व सड़ान्ध बदबू से लंबे समय से जूझना पड़ रहा है ।जबकि यहां के नागरिकों के द्वारा लगातार समस्याओं को लेकर कई दफा जनप्रतिनिधियों के समक्ष बताया गया है लेकिन आज तक नाली बनाने का कोई स्थायी उपाय अब तक नहीं हो सका है । जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है । बताया जाता है कि मोहल्ले वासियों में आपसी एकजुटता न होने के कारण वहां पर नाली निर्माण नहीं हो रहा है । जिससे समस्या लगातार जस की तस बनी हुई है । इधर मोहल्ले में गंदी पानी बहने की सूचना पर एल्डरमैन शकुंतला त्रिपाठी के द्वारा नगर पंचायत के कर्मचारियों को तत्काल सूचना दी गई जिसके माध्यम से वार्ड क्रमांक 11 सहित 9 वार्ड की नाली की सफाई की गई । जिसके बाद स्थायी रूप से समस्या का समाधान हुआ है । श्रीमती त्रिपाठी ने बताया कि प्रशासन एवं मोहल्ले वासियों को आपस में चर्चा कर नई नाली निर्माण की वैकल्पिक व्यवस्था करानी चाहिए जिससे उनकी समस्या दूर हो सके अगर वे आपस मे मानें तो वी माननीय विधायक रामपुकार जी से इसके लिए निवेदन कर नाली निर्माण कराने पहल करेंगी ।।