अपराधमुंगेली

STATE TODAY|जब अपनी ही पत्नी की हत्या करके आरोपी खुद पहुंच गया थाने,जानिए फिर क्या हुआ..?

आरोपी,रज्जू यादव

राजा ठाकुर,मुंगेली/सिटी कोतवाली क्षेत्र के पंडरभठा गांव में उस वक्त सनसनी फैल गया जब एक अधेड़ ने मामूली विवाद में अपनी ही पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दिया,सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है
कहते हैं कि आदमी के चरित्र और पूरे घर को संवारने के काम एक महिला के द्वारा ही किया जाता है,लेकिन उसी महिला के द्वारा अगर परमेश्वर कहे जाने वाले पति का ही उपहास उड़ाने लगे तो आखिर वो इंसान कब तक बर्दास्त करेगा ऐसा ही कुछ वाक्या ग्राम पंडरभठा में देखने को मिला जहां गांव में ही रहने वाले रज्जू यादव का 3 बेटे और 2 बेटियों का भरापूरा परिवार था लेकिन कुछ साल पहले रज्जू यादव के द्वारा पहली पत्नी के रहते रहते दूसरी शादी कर लिया गया था वही एक हादसे में रज्जू के पैर में गंभीर चोट आई जिससे वो दिव्यांग हो गया,यही वजह है जिसके बाद से रज्जू यादव की पहली पत्नी छुन्नी यादव का आये दिन अपमान करते रहती थी जिसके चलते इसी बात को लेकर विवाद होता रहता था घटना के दिन भी आरोपी अपनी पत्नी के साथ मवेशियों के लिए घास लेने खेत गए हुए थे इसी दौरान उनके बीच फिर किसी बात को लेकर विवाद हुआ और रोज रोज के इस विवाद से परेशान आरोपी रज्जू यादव गुस्से से आगबबूला हो गया और अपने पास रखे कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी छुन्नी के उपर ताबड़तोड़ वार कर दिया अचानक हुए वार से मृतका छुन्नी को बचने का कोई मौका नही मिला और लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गयी और मौके पर ही उसके प्राण पखेरू उड़ गए,हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी रज्जू खुद थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस आरोपी रज्जू को लेकर घटनास्थल पर पहुंची और मृतका छुन्नी यादव के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया वही पुलिस ने आरोपी पति रज्जू यादव से हत्या में प्रयुक्त हथियार को जप्त करते हुए उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजने की तैयारी की जा रही है
बहरहाल जिस तरह से रोज रोज जे विवाद और अपनी पत्नी द्वारा किये जा रहे अपमान से तंग आकर आरोपी ने इस खूनी खेल को अंजाम दिया और अर्धांगनी कही जाने वाले पत्नी से के खून से अपने हाथ रंग लिए,जिसके चलते जीवन के तीसरे पड़ाव में सलाखों के पीछे पहुंच गया,इससे एकबार फिर ये बात साबित हो गया कि इंसान जुर्म कर के कभी भी संतुष्टि नही पा सकता उसे अपने किये हुए अपराध की सजा इसी दुनिया मे भुगतना पड़ता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button