STATE TODAY|शिवालयों में गूंजा हर-हर महोदव की जयकार,तेरह दिवसीय मेला प्रारंभ
जितेंद्र पाठक,मुंगेली/लोरमी – लोरमी के ऐतिहासिक स्थल शिवधाट में 1 से 13 मार्च तक इस बार तेरह दिवसीय मेला का शुभांरभ महाशिवरात्रि के पर्व में हुआ है। मंगलवार को महाशिवरात्रि के पावन मेला में हजारों श्रद्धालुओं ने शिवधाट में स्थित माॅ नर्मदे कुण्ड में डुबकी लगाकर स्नान किया और वहाॅ विराजे महाशिवलिंग का जलाभिषेक किया व नर्मदा मैया की पूजा अर्चना किये। नगर के शिवमंदिरों में हर हर महादेव की जयकार गुंजी।
लोरमी में महाशिवरात्रि के दिन शिवधाट में काफी वर्षो से शिव भक्त प्रातःकाल से शिवधाट के नर्मदा कुण्ड में स्नान कर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने आते है। लोरमी के पावन स्थल शिवधाट में हजारों भक्तों ने नर्मदा कुण्ड में स्नान कर भगवान शिव को जल, दुध, दही, गंगा जल से अभिषेक कर फुल, बेलपत्र, समीपत्र, दुबी, धतुरा, अर्पण कर भोग लगाकर भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना किये, सुबह से शाम तक मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा।
शिवमंदिर राजाबाड़ा में किये श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना –
राजाबाड़ा के पास स्थित पूराने महादेव में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण पूजा अर्चना करने भक्तगण का तांता लगा रहा शिवमंदिर में भक्तों के द्वारा आकर्षक साज सज्जा किया गया। रामजानकी मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व के दौरान स्व. गिरधरगोपाल की स्मृति में विशेष पूजा अर्चना किया गया मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया एवं विशेष अनुष्ठान कर पूरे दिन प्रसाद का वितरण किया गया।
घरों में किये पूजा अर्चना –
श्रद्धालु गण के द्वारा पूरे दिन शिव की आराधना में लीन रहे शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर घर के मंदिर में स्थापित भगवान भोलेनाथ जी के मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया, परिवार के साथ विधि विधान के साथ पूजा कर परिवार की खुशहाली की कामना किये।
पुलिस व स्कॉउट गाइड रहे तैनात –
डुबकी लगाने व पूजा करने के लिए शिवघाट में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा मंदिर परिसर व नर्मदा कुंड के पास व्यवस्था की बनाये रखने के लिए पुलिस स्टाफ व स्काउट गाइड मुस्तैद रहे।