STATE TODAY|राजस्थानी समाज की महिलाओं ने धूमधाम से मनाया गणगौर त्योहार,नगर में निकली शोभायात्रा
मुंगेली/लोरमी में राजस्थानी समाज की महिलाओं ने गणगौर त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया.और बाजेगाजे के साथ गणगौर विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई..जिसमे बच्चियां ईसर पार्वती बनकर झांकी निकाले.और बजेगाजे के साथ मनियारी नदी में विसर्जित किया गया..शोभायात्रा का जगह जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया..होली के दिन से शुरू गणगौर पूजा 16दिनों तक चला.रोज महिलाएं इसर पार्वती की पूजा सुबह शाम करती थी..और भगवान से अपने सुहाग की दीर्घायु की मंगलकामना करती है.. खासकर नवविवाहित लड़किया अपने मायके में खास गनगौर पूजा के लिए आती है.. और पूरे नौ दिनों तक पूरे रीति रिवाज और विधि विधान से पूजा अर्चना करती है..राजस्थानी समाज की कमला तुलसी शर्मा, विद्या शर्मा आरती शर्मा, प्राची शर्मा, नेहा अग्रवाल खुशबू अग्रवाल,आशा अग्रवाल,जानकी सोनी,बीना शर्मा पिंकी गोलू शर्मा,पपीहा शर्मा, पूजा शर्मा,सपना शर्मा ,भानुबेन सापरिया प्रिंसी शुक्ला सहित बड़ी संख्या में मौजूद रहे..