STATE TODAY|वनांचल के छपरवा में सुख समृद्धि का आशीर्वाद लेकर कराया गया कन्या भोज व भंडारा कार्यक्रम:शीलू साहू
जितेंद्र पाठक,मुंगेली,लोरमी/मुंगेली जिले के लोरमी तहसील अंतर्गत वनांचल इलाका छपरवा मां दुर्गा मंदिर में दशमी के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी माता रूपी 9 कन्या की पूजा आरती कर सुख शांति समृद्धि का आशीर्वाद लेकर कन्या भोज एवम् भंडारे का आयोजन किया गया. बता दें पिछले दो वर्ष तक बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते भंडारा नहीं हुआ था लेकिन इस वर्ष नवरात्रि पर्व को देश भर में धूमधाम से मनाया गया. जहां 9 दिनों तक श्रद्धालु देवी मां की भक्ति में डूबे रहे तो वही इस बीच दशमी के दिन वनांचल इलाकों में जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू के द्वारा छपरवा में स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर में बैगा आदिवासियों के बीच भंडारे और प्रसाद की व्यवस्था की गई जिसमें वनांचल के आसपास के गांव के हजारों लोग शामिल हुए।इस दौरान जिला पंचायत शीलू साहू ने स्वयं सैकड़ो लोगो को न सिर्फ
भोजन परोसा बल्कि भंडारे में श्रद्धालुओं के साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया..इस दौरान श्रीमती शीलू साहू के द्वारा उपस्थित श्रद्धालुओं को थैले का वितरण किया गया..! इसी दौरान, स्वप्निल साहू ,डॉ.उदय जैसवाल ( पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष मोर्चा भारतीय जनता पार्टी ),पहलाद जैसवाल( नारायणपुर उपाध्यक्ष देवरहट मंडल ),सुरही रामकुमार ठाकुर, अतरिया लल्लू महाराज, संतराम बैगा ( छपरवा ),मनोज ध्रुव ( बिंदावल उपसरपंच ),दीप साकत ( आचनकमार ), पारस नाथ साहू ( भाजपा मंडल उपाध्यक्ष लोरमी ), दुर्गेश जैसवाल , लक्ष्मी ठाकुर एवम् भारतीय जनता पार्टी के अनेक कार्यकर्ता आस पास की ग्रामीण जनप्रतिनिधि एवम् ग्रामीण उपस्थित रहे..!