STATE TODAY|प्रदेश सरकार के द्वारा शराबबंदी के वादे को पूरा नही करने से नाराज भाजपा महिला मोर्चा ने शराब दुकान के सामने किया धरना प्रदर्शन,सरकार शराबबंदी करने का जो वादा किया था उसे पूरा करने में हुयी नाकाम:शीलू साहू
मुंगेली/ कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार जो कि जनता से शराब बंदी की झूठी घोषणा की थी व कसमें खायी थी। शराब बंदी नहीं करने तथा आसानी से सुलभ शराब के चलते महिलाएं हिंसा की शिकार हो रहीं हैं वहीं प्रदेश में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ा है। सरकार शराब दुकान बंद नहीं कर रही है ऐसे में महिला मोर्चा खुद शराब दुकानों को बंद कराने आगे आयी है। ये बातें जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू ने शराब दुकान बंद कराते हुए कही।
जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महिला मोर्चा के आह्वान पर कांग्रेस की गूंगी बहरी सरकार को जगाने,उन्हें उनके ही वादे याद दिलाने तथा महिलाओं को हिंसा से मुक्ति दिलाने व छत्तीसगढ़ को अपराधों से छुटकारा दिलाने के प्रयास के तहत शराब दुकान बंद कराया गया है।
कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व अन्य नेताओं ने प्रदेश में अनेक वादों के साथ ही शराब बंदी का वादा किया था जिसके कारण महिलाओं ने कांग्रेस को वोट दिया था। कांग्रेस शासन के 43 महीनों से अधिक का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है,सरकार शराब बंदी के बजाए घर घर शराब पहुँचाने का कार्य कर चुकी है। महिलाएं प्रतिदिन घरेलू हिंसा व अन्य अपराधों की शिकार हो रही हैं। अतः महिला मोर्चा तत्काल शराब बंदी की मांग करती है।
इससे पूर्व महिलाएं पैदल मार्च करते हुए नवागांव घुटेरा रोड स्थित देशी व विदेशी शराब दुकान पहुँचीं और शराब दुकान का सटर बन्द कर शराब बंदी के नारे लगाए। इस अवसर पर श्रीमती रजनी सोनवानी,शीलू साहू,दुर्गा उमाशंकर साहू,लक्ष्मी ठाकुर, सरस्वती ठाकुर,अंजना जायसवाल,माला गुप्ता, पायल नायक,पुष्पा दीक्षित,अनामिका श्रीवास,निशा साहू,निशा साहू, द्रोपदी भोई,सरस्वती सोनी, जानकी भोई, राही निर्मलकर, शतकुमारी,अनुपमा राजपूत, पूर्णिमा श्रीवास, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।