STATE TODAY|जनपद उपाध्यक्ष खुशबू वैष्णव ने राजीव मितान क्लब की बैठक ली
जितेंद्र पाठक,मुंगेली/लोरमी – लोरमी जनपद पंचायत सभाकक्ष मे लोरमी के 148 ग्राम पंचायत के राजीव युवा मितान क्लब के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर खुशबू वैष्णव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत लोरमी के द्वारा बैठक आहूत किया गया जिसमे लगभग सारे राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष, उपाधयक्ष, सचिव उपस्थित रहे, साथ ही अगली बैठक में महिलाओं को भी अधिक संख्या में शामिल होने को कहा जिससे सभी युवा मितानों को आपसी तालमेल अच्छा बने और लोरमी विधानसभा में अच्छा कार्य कर सकें। राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों के अलावा खेल के क्षेत्र में इनकी सक्रियता व सेवा कार्यों को इस योजना से जोड़ा जा रहा है। सेवा कार्य के बहाने मितान क्लब के सदस्यों के जरिए सत्ताधारी दल के रणनीतिकार ग्रामीणों तक अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराना चाहते हैं। मितान क्लब के जरिए गांव गांव में सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। इसमें ग्रामीणों की सहभागिता को ही अनिवार्य किया गया है। इस दौरान बजरंग बंजारा , कृष्णा साहु, मनमोहन सिंह, जय , सोहन वर्मा, आकाश वैष्णव, मुकेश कश्यप, संदीप, मुरली कश्यप, मनीष कश्यप, मंजू यादव, अश्तिक ठाकुर कृष्णा यादव, राघवेंद्र, जित्तू यादव आदि उपस्थित रहे।