संजु जैन बेमेतरा:बेमेतरा जिले में बढ रहा है दिनों दिन अपराध
जिले की एक.बडी खबर.समाने आ रहा है जहां बेमेतरा सिटी.कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत देवरबीजा में लाखों रूपये का राजश्री पान मसाला गाडी का हुआ लुट
बता दे की 6 फरवरी को बिलासपुर से राजनांदगांव जा रही राजश्री पान मसाला की गाड़ी देवरबीजा बस स्टैड से निकला और सब भारत गैस के.पहले लुट का शिकार हुआ करीब 30 लाख का राजश्री है। जानकारी मिलने के बाद तत्काल पहुंचे बेमेतरा एडिशनल एसपी विमल.बैस साजा टीआई हर्ष प्रसाद पांडे,बेमेतरा टीआई राजेश मिश्रा पूरे पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे, दोनों ट्रक को देवकर चौकी में खडे किये है और डाइवरो से कड़ी से पुछताछ कर.रहे है