BEMETARA:निर्विरोध बने दूसरी बार बेमेतरा जिला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष दिनेश दुबे
संजु जैन बेमेतरा- जिला दवा विक्रेता संघ बेमेतरा का कार्यशाला,आमसभा एवम त्रैवार्षिक चुनाव का आयोजन 7 फरवरी को समाधान महाविद्यालय में आयोजित की गई इस कार्यशाला में छत्तीसगढ़ दवा विक्रेता संघ के महासचिव अविनाश अग्रवाल राजनांदगांव के दवा विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष देवव्रत गौतम कवर्धा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष अनिल दानी सचिव अमित बरड़िया अनिल चौबे , चुनाव अधिकारी कैलाश चंद शर्मा स्वर्ण सिंह खुराना अखिलेश शर्मा ने चुनाव प्रक्रिया पूरी की
कार्यक्रम के शुभारंभ मां धन्वंतरी भगवान की पूजा अर्चना कर प्रारंभ की इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ दवा विक्रेता संघ के महासचिव अविनाश अग्रवाल ने व्यवसाय को किस तरह करनी है एवं व्यवसाय में आने वाले कठिनाई एवं निराकरण के उपाय बताएं राजनांदगांव दवा विक्रेता संघ के जिला अध्यक्ष देवव्रत गौतम ने बेमेतरा जिला संगठन बहुत अच्छा संगठन कहां एवं दवाइयों में कंपटीशन नहीं करने की बात कही अनिल चौबे बेमेतरा ने सबको मिलकर कार्य करने की बात कही कार्यशाला के बाद बेमेतरा जिला दवा विक्रेता संघ चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ की गई जिसमें निर्विरोध के रूप में बेमेतरा जिला दवा विक्रेता जिला अध्यक्ष दिनेश दुबे सचिव नवीन अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष शरद शर्मा को निर्विरोध बनाया गया संघ के अध्यक्ष दिनेश दुबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप लोगों ने जो प्यार एवं विश्वास कर मुझे अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा उसे मैं बखूबी से आप लोगों के साथ मिलकर सगठन एवम केमिस्ट हितों में काम करने की बात कही
कार्यक्रम का संचालन अखिलेश शर्मा एवं आभार प्रदर्शन योगेश बागरेचा द्वारा किया गया कार्यक्रम में जिले के केमिस्ट विजय पांडे अरुण शर्मा सौरभ बीदल गणेश अग्रवाल मुकेश बिसेन आलोक दुबे मनोज लखानी शत्रुघ्न साहू नरेश साहू गौतम चंद गोपाल शर्मा योगेश शर्मा धर्मेंद्र मिश्रा नरेंद्र ठाकुर शिव मिलाप साहू जितेंद्र राजपूत उपस्थित थे