धर्म-कला-संस्कृतिमुंगेली

श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु मदनपुर पहुंची निधि संग्रह टोली का भारतीय संस्कृति और परम्परा के अनुरूप हुवा स्वागत

मुंगेली/अयोध्या में बनने वाले प्रभु श्रीराम की भव्य मंदिर के लिए समर्पण निधि संग्रह टोली मदनपुर पहुंची जहां घर से कुछ दूर महामाया मंदिर के पास सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी बाजेगाजे के साथ रामभक्तों के स्वागत के लिए तैयार खड़े थे। वहां पुष्पमाला से स्वागत करते हुवे घर लाया गया जहाँ घर की छोटी छोटी बेटियाँ पुष्पवर्षा करती हुई स्वागत की। घर के अंदर प्रवेश करने पर माताओं व बहनों द्वारा भारतीय संस्कृति और परंपरा अनुरूप तिलक लगा पूजन कर आरती उतारी गई फिर जलपान उपरांत समर्पण की प्रक्रिया प्रारंभ हुवा। जिसमें आकाश परिहार द्वारा अपनी माता जी स्वर्गीय श्रीमती राममणि परिहार के द्वारा 11 हजार 1 सौ 11रुपए, पत्नी श्रीमती प्रीति आकाश परिहार के द्वारा 21 सौ रुपए, पूरे देश में मुंगेली जिले का मान बढ़ाने वाले कवि देवेंद्र सिंह परिहार के द्वारा 31 सौ रुपए, साथ अनुसिया मनोहर सिंह के द्वारा 1 हजार रुपए, दादन सिंह 5 सौ रुपए, जय सिंह 5 सौ रुपए, सहित घर के सभी बच्चों के द्वारा 100-100 रुपए का कूपन कटाकर समर्पण राशि श्रीराम मंदिर निर्माण निधि संग्रह समिति केसदस्यों को समर्पित किया गया। इस अवसर पर शिक्षाविद सात्यकि सिंह परिहार, मनोहर सिंह, वीरभद्र सिंह, जानकिशरण सिंह, संजय सिंह, जय सिंह, आकाश परिहार, महेंद्र सिंह, संदीप सिंह, देवेंद्र परिहार, जयजय सिंह, छेदी साहू, विनोद मानिकपुरी, सावित्री सिंह, प्रीति सिंह, सुनन्दा सिंह, ज्ञानू सिंह, वैशाली सिंह के साथ ही निधि संग्रह समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button