आरक्षक अजित सिंह परिहार ने किया जिले का नाम रोशन,उत्कृष्ट कार्य के लिए विशेष पुलिस महानिदेशक ने किया सम्मानित
मुंगेली/रायपुर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 का समापन समारोह न्यू सर्किट हाउस सिविल लाइन रायपुर सभागार गृह में संपन्न हुआ जिसमे
विशेष पुलिस महानिदेशक आर के विज के मुख्य आतिथ्य एवं विशेष अतिथि डॉ एस भारतीय दासन विशेष की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें यातायात पुलिस के मुंगेली जिले के एकमात्र आरक्षक अजित सिंह परिहार का चयन कर डीजी के हाथों सम्मानित किया गया ये चयन प्रदेश के कर्मष्ठ,निष्ठावान, एवम अपने कार्य के प्रति समर्पित प्रदेश भर में कुछेक आरक्षकों का चयन कर सम्मानित किया गया। इसके पहले मुंगेली जिले में किसी आरक्षकों का चयन नही हुआ है इस सम्मान से मुंगेली नगर के लोगो में हर्ष है कि नगर के स्थानीय निवासी आरक्षक अजित सिंह का चयन कर सम्मानित किया गया और ये मुंगेली जिले के लिये गर्व की बात है कि मुंगेली का नामरोशन हुआ है एवम सभी यातायात पुलिस विभाग एवम मित्रगण अजित सिंह को बधाई दिए। बता दे कि पूरे छग में दो पुलिस आरक्षकों का चयन प्रदेश के कर्मष्ठ,निष्ठावान, एवम अपने कार्य के प्रति समर्पित प्रदेश भर में मात्र दो आरक्षकों का चयन कर सम्मानित किया गया।
यातायात पुलिस रायपुर द्वारा 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक चलाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 का समापन समारोह न्यू सर्किट हाउस सभागार कक्ष में आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि आर के विज विशेष पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़, विशेष अतिथि डॉ एस भारती दासन, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रायपुर, पुलिस उपमहानिरीक्षक एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव,अध्यक्ष अंतर विभागीय लीड एजेंसी संजय शर्मा उपस्थित हुए।
इस दौरान कार्यक्रम में विशेष अतिथि कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ एस भारती दासन द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकना अकेले पुलिस विभाग का काम नहीं है जब तक हम और आप सभी मिलकर यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे तब तक सड़क दुर्घटनाओं को रोकना असंभव है प्रत्येक आदमी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी वह स्वयं तथा अपने परिवार के लोगों को भी यातायात नियमों का पालन किए जाने हेतु प्रेरित किए जाने की आवश्यकता है यातायात पुलिस रायपुर शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाने में अपना हर संभव प्रयास करती है इसके लिए मैं यातायात पुलिस रायपुर एवम प्रदेश स्तरीय के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जो कोरोना काल के दौरान भी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए समाज में अपनी विशेष पहचान बनाई है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आर के विज विशेष पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि प्रत्येक वर्ष यातायात सप्ताह मनाया जाता था किंतु इस वर्ष यातायात माह मनाया जा रहा है कारण लोगों में यातायात नियमों के पालन के प्रति ज्यादा से ज्यादा जन जागरूकता लाई जा सके।