छत्तीसगढ़

RAIPUR:मुख्यमंत्री से एम के राउत को मुख्य सूचना आयुक्त से हटाने की मांग,RTI संघ के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारियों ने की मांग

संजु जैन

रायपुर:छत्तीसगढ़ आर टी आई संघ के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, नेहरु दुतकामडी, राजेश कदम, योगेश पटेल, विनय अग्रवाल, लक्ष्मी निर्णजयक, नयराम कुरै, के राजू, अभिषेक सिंह, किरीट ठक्कर ने सयुक्त विज्ञप्ति जारी कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है कि सूचना के अधिकार अधिनियम की धारा 17 में प्राप्त शक्तियों का उपयोग कर एम के राउत को

मुख्य सूचना आयुक्त के पद से हटाने जाय क्योकि एम.के.राउत लगातार दवितीय अपील के दौरान आवेदक की छोटी छोटी गलतियों को आधार बना कर ग्रामीण क्षेत्र के गरीब, मजबूर, बेसहारा व अनपढ़, अनुसूचित जाति / जनजाति, महिलाओं आवेदकों को जनसूचना अधिकारी से मिलकर जेल भेजने की कार्यवाही करवा रहे हैं जिस कारण सूचना के अधिकार के आवेदकों के परिवार बिखर रहे है और कुछ सूचना के अधिकार के आवेदक आत्महत्या करने को मजबूर है एम के राउत के द्वारा लगभग 95 प्रतिशत आवेदन को कोई ना बहाना बना कर खारिज कर दिया जाता है और सूचना के अधिकार की धारा 4 -1 – ख को अभी भी जल ससाधन, सहकारिता, ग्राम पंचायत, ग्रामीण विकास, नगर निगम व अन्य विभागों में लागू जानबूझकर नहीं करवाया गया हैं इसलिए अब छत्तीसगढ़ आर टी आई संघ ने ऐलान किया हैं एम के राउत के पुराने सभी मामलो को उखाड़ा जावेगा और अब प्रदेश स्तरीय आन्दोलन किया जावेगा

एम के राउत के द्वारा लगातार गरीब, मजबूर, बेसहारा व अनपढ़, अनुसूचित जाति । जनजाति, महिलाओं के सूचना के अधिकार अधिनियम की दवितिय अपील के आवेदनों को दुर्भावनापूर्वक खारिज कर लगातार उनके संवैधानिक अधिकार का हनन कर रहे है, वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक अन्य भष्टाचार के मामले पर उन्हें माननीय सुप्रीमकोर्ट से स्टे मिला हुवा है इस परिस्थिति एम के राउत को मुख्य सूचना आयुक्त के पद से हटाना न्याय उचित होगा इसलिए हम सत्य के लिए आग्रह करते हुए सत्याग्रह किया इससे संबंधित फोटो ग्राफ व वीडियो मेरे 7999827209 के व्हाटएप्स पर उपलब्ध है. कृपया प्रकाशित करने का कष्ट करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button