जिला खाद्य अधिकारी के कार्यालय में नही होने से कर्मचारी हो जाते है लापरवाह,कर्मचारियों के मनमानी के चलते हितग्राहियों को होती है परेशानी,कार्यालय के चक्कर काटने मजबूर
मुंगेली/ मुंगेली जिले अधिकांश कार्यालय भगवान भरोसे चल रहे हैं क्योंकि उनके विभागीय प्रमुख अधिकारियों का उन पर अंकुश नहीं हैं कारण यह हैं कि आम जनता या समस्याओं से पीड़ित व्यक्ति या महिला इन दफ्तरों के चक्कर काट परेशान हो जाते हैं साथ ही दफ्तरों में कई कर्मचारियों का रवैया पीड़ितों और जनता के प्रति ठीक नहीं रहता । यही हाल मुंगेली कलेक्टर कार्यालय के खाद्य विभाग का हैं जहाँ कोई फरियादी या आम जनता अपनी समस्याओं या कुछ काम के लिए जाती हैं तो उन्हें निराशा हाथ लगती हैं क्योंकि अधिकारी यदि फील्ड वर्क या बैठक में हो तो वहाँ के कर्मचारियों की मनमानी देखी जा सकती हैं। अधिकारियों के कार्यालय से जाते ही कर्मचारियों और कम्प्यूटर ऑपरेटर की मौज हो जाती हैं और कार्यालय छोड़ कहीं भी घूमते रहते हैं उनके कार्यालय में न होने से काम तो प्रभावित होता ही हैं साथ शहरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोग जो अपनी समस्या लेकर आते हैं वे विभाग के चक्कर काटते रहते हैं, खाद्य विभाग के अधिकारी के जाते ही वहां के कर्मचारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर भी कार्यालयीन समय में कुछ न कुछ बहाना बना गायब हो जाते हैं, जिसके कारण आम जनता में काफी नाराजगी देखी गई, अब देखना हैं कि इस मामले में विभाग के मुखिया या जिला प्रशासन संज्ञान लेकर क्या कार्यवाही करती हैं ? कई फरियादियों एवं पीड़ितों ने बताया कि जब भी वे राशन कार्ड सहित अन्य कार्य के लिए खाद्य विभाग जाते हैं तो वहां के अधिकारी के न रहने पर कर्मचारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर भी कार्यालय छोड़ गायब हो जाते है जिससे उन्हें काफी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं।