अनिल बिल्डकॉम द्वारा अवैध रूप से मुरुम उत्खनन तथा गाव में डामर प्लांट लगाये जाने के विरोध में युवा कोंग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,7 दिवस के भीतर कंपनी पर कार्यवाही न होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
मुंगेली/अनिल बिल्डकॉम द्वारा अवैध रूप से मुरुम उत्खनन तथा गाव में डामर प्लांट लगाये जाने के विरोध में आज युवा कोंग्रेस ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा तथा 7 दिवस के भीतर कंपनी पर कार्यवाही न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है
युवा कोंग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेश छेदईया ने बताया कि ग्राम पंचायत कुरानकापा के आश्रित ग्राम तराईगाँव में अनिल बिल्डकॉम द्वारा सड़क निर्माण के नाम पर जम कर मुरुम की अवैध उत्खनन की जा रही हैं यही नही बिल्डकॉम द्वारा बिना शाशकीय अनुमति के ग्राम में ही डामर प्लांट लगा दिया गया है प्लांट से निकलने वाले दूषित मटेरियल के कारण ही हरियर छ ग योजना अंतर्गत लगाय गए 8800 नग पौधे पूरी तरह से खराब हो चुकी हैं यही नही ग्राम में निस्तारी के लिए बनाया गया तालाब भी दूषित हो चुका है जिससे ग्रामीणों में निस्तारी की समस्या बढ़ गई हैं अनिल बिल्डकॉम द्वारा मुरुम हेतु जिस जगह की खुदाई की जा रही है वहा 40 से 50 फिट गहरा गड्ढा भी बन गया है जिससे कभी भी कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है पर्यावरण को ध्यान में रखते हुये युवा कोंग्रेस ने अनिल बिल्डकॉम पर कार्यवाही की माग करते हुए उनके द्वारा की गई नुकसान की भरपाई कराने की मांग की है कार्यवाही न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई हैं
ज्ञापन सौपने वालो में मुख्य रूप से युवा कोंग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश छेदईया, पोखराज बंजारे,योगेश्वर सिंह , ईश्वर चतुर्वेदी , अभिषेक सिंह यादव , नानू ठाकुर, ललित जायसवाल,शिवम छैदईया,नरेंद्र बंजारे ,गिलेश्वर टंडन,निखिल साहू ,बंटी सागर यादव ,शिबू छैदईया, मिंटू खान, रूपेश यादव,अभय सिंह, पंकज त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे|