दो दिवीसय राजावीर विक्रमादित्य मेले का आयोजन,मंदिर में लाल रिबन बांधने से मनोकामना होती है पूरी,झूलेलाल धाम में भक्तों का लगा तांता
मुंगेली/ शहर के बीच रायपुर रोड स्थित झुलेलाल धाम परिषर में राजा वीर विक्रमादित्य का 2 दिवसीय मेले का आयोजन शनिवार को शुरू हुआ। मेले के प्रथम दिवस आनंद मेले का आयोजन किया गया जिसमें सिंधि समाज की महिला मंडल के द्वारा तर तरह के सिंधी व्यजनों का स्टाल लगाया गया। जहां सिंधी समाज के महिलाओं के द्वारा तरह-तरह के व्यंजन बनाए गए जिसका लोगों ने आनंद उठाया एवं बच्चों के लिए भी गेम जोन लगाए जिसका बच्चों ने मेले का खूब आनंद उठाया। दुसरे दिन रविवार को साधमाने का कार्यक्रम शाम 4 बजे किया गया। उसके पश्चात शाम 6 बजे से आम लंगर की व्यवस्था सिंघी समाज द्वारा की गई है रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया है जिसमें मुंबई उल्लास नगर से आए संतो के द्वारा सुप्रसिद्ध भजन किर्तन किया जाएगा।
मंदिर में लाल रिबन बांधने से होती है मनोकामना पूरी
राजा वीर विक्रमादित्य के इस मेले के आयोजन में सिंधी समाज के द्वारा मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं के द्वारा बताया किया कि राजा विक्रमादित्य के मेले की पुरानी मान्यता के अनुसार यहां लाल रीबन बांध कर मन्नत मांगी जाती है। मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालू चढ़ावा चढ़ाने इस मंदिर में पहुंचते है। यही वजह है कि इस मंदिर में देश के विभिन्न प्रदेशों एवँ शहरों से लोग पहुचकर इस मेले में शामिल होते है तथा अपनी मनोकामना को लेकर मंदिर परिसर में मन्नत का लाल रिबन बांधा जाता है।इस दौरान कोरोना की गाईड लाईन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क पहनकर ही मंदिर परिसर में पहुंचने की अपील की गई है। इस आयोजन में सिंध सेवा समिति, झूलेलाल सेवा मंडल,सिंध महिला मण्डल के कार्यकर्ता आयोजन को सफल बनाने के लिए जुटे हुए है।