छत्तीसगढ़

जिले में त्यौहार मे कोविड संक्रमण के रोकथाम के लिए कलेक्टर ने ली जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

संजू जैन बेमेतरा :वर्तमान समय मे कोरोना संक्रमण के फैलाव को ध्यान मे रखकर उस पर नियंत्रण के लिए कलेक्टर एवं जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष शिव अनंत तायल ने आज शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ली। जिलाधीश ने कोविड-19 के सेम्पलिंग एवं वैक्सिनेशन कार्य की प्रगति की जानकारी ली। 45 वर्ष से अधिक आयु समुह के लोगों का टीकाकरण करने के निर्देश दिए। श्री तायल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आरटीपीसीआर, एन्टीजन, टू-नाॅट टेस्ट के लक्ष्य अनुसार जांच पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस हेतु डोर टू डोर सर्वे कर लक्षणग्रस्त लोगों का कोविड जांच अनिवार्य रुप से कराने की बात कही। बैठक मे डिप्टी कलेक्टर एवं कोविड-19 टीकाकरण के नोडल अधिकारी संदीप ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एस के शर्मा, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. वन्दना भेले, डीएचओ डाॅ प्रदीप कुमार घोष, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनुपमा तिवारी, जिला कार्यक्रम समन्वयक (मितानिन) अल्का दुबे एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर के आदेश बिना मुख्यालय नही छोड़ेंगे स्वास्थ्य अधिकारी व डॉक्टर

कलेक्टर ने कहा कि खण्ड चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य डाॅक्टर बिना अनुमति के मुख्यालय नही छोड़ेंगे। उन्होने ग्रामीण क्षेत्रों मे कोरोना जांच कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधीश ने कहा कि सभी बीएमओ अपने विकासखण्ड के अन्तर्गत जनपद पंचायत सीईओ एवं बीईओ सहायक बीईओ से संमन्वय स्थापित कर उनके अधिनस्थ मैदानी अमले को कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर ने होली पर्व के दौरान डाॅक्टरों की आपातकालीन ड्यूटी लगाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। बैठक के दौरान सीएमएचओ डाॅ. शर्मा ने बताया कि जिले मे 25 मार्च को कोरोना के 113 पाॅजिटिव प्रकरण पाये गये। जिला बेमेतरा जिले मे अब तक कोविड-19 टीकाकरण का प्रथम डोज 8016 व दूसरा डोज 6367 लगाया जा चुका है। उन्होने बताया कि 60 वर्ष से उपर के कुल 12178 व 45 से 59 वर्ष आयु समूह के कुल 1661 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है। डाॅ. शर्मा ने लोगों से अपील की है कि होली पर्व के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों मे न जायें, दो गज की दूरी मास्क है जरुरी नियम का पालन करें। समय-समय पर साबून से हाथ धोते रहें, सनेटाईसर का उपयोग करें। ताकि कोरोना का संक्रमण एवं फैलाव को रोका जा सके। डाॅ. शर्मा ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए हमें और अधिक एहतियात बरतने की जरुरत है। लोग यह न समझें कि कोरोना टीका लगने के बाद हम सुरक्षित हैं बल्कि टीका के बाद हमें और अधिक सावधानी बरतने की जरुरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button