असम में “छत्तीसगढ़ीया फार्मूला” कितना रहेगा कारगर,क्या CM भूपेश बघेल की टीम की मेहनत बदल देंगे परिणाम,तीन चरणों में होंगे मतदान,पहले चरण का मतदान आज
रायपुर/126 सीटों वाली असम विधानसभा के लिए इस बार तीन चरणों में होने वाले चुनाव के पहले चरण में 12 जिलों की 47 सीटों पर 27 मार्च शनिवार को वोट डाले जाएंगे. इसके लिए कांग्रेस, भाजपा सहित सभी दलों के 267 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसके बाद 1 अप्रैल को 39 सीटों पर दूसरे और 6 अप्रैल को तीसरे व अंतिम चरण में 40 सीटों पर मतदान होगा. 2 मई को चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे. इस चुनाव में कांग्रेस अपनी ‘छत्तीसगढ़िया रणनीति’ को आजमा रही है, जिसकी अगुवाई छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर रहे हैं. कांग्रेस ‘छत्तीसगढ़िया बूथ स्तरीय रणनीति’ का फार्मूला असम में अगर चल गया,तो परिणाम चौंकाने वाले हो सकते हैं. यह ठीक वैसा ही होगा, जैसा छत्तीसगढ़ में हुए 2018 के विधानसभा चुनाव में हुआ था,वहां 15 सालों तक सीएम रहे रमन सिंह की सत्ता चली गई थी.
इस फार्मूले को कामयाब करने के लिए भूपेश बघेल ने कांग्रेस के अपने 100 से ज्यादा सिपहसालारों को पिछले दो महीने से असम की चुनावी जंग में उतार रखा है. बता दें कि यह पहला मौका है जब कांग्रेस ने पूरे असम चुनाव की कमान किसी एक राज्य के नेताओं के हाथ में सौंप रखी है. लिहाजा साफ तौर पर इस चुनाव के नतीजों का असर छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं के कद पर भी पड़ने वाला है.
गौरतलब है कि असम विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा अपना संकल्प पत्र और कांग्रेस ने अपना जन घोषणापत्र पहले ही जारी कर चुकी है. कांग्रेस ने जहां 5 लाख रोजगार, हर गृहणी को हर महीने 2000 रुपये देने, चाय बागान मजदूर का मेहनताना बढ़ाने, जनता की सहूलियतों और सीएए कानून की खिफालत जैसे तमाम वादें किए हैं. वहीं,भाजपा ने सीएए कानून को लेकर चुप्पी साधते हुए एनआरसी व्यवस्थित रूप से लागू करने जैसे वादे किए हैं. बता दें कि भाजपा को सीएए के मुद्दे पर असम में भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है.