खाद्य एवं प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत,कुनकुरी विधायक एवं संसदीय सचिव यूडी मिंज की माता सेवानिवृत्त न्यायाधीश स्व. श्रीमती शशिबाला मिंज को पुष्प चक्र अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया
रितिक मेहरा,पत्थलगांव
यहाँ उन्होंने मृतात्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया। उन्होंने विधायक श्री मिंज और उनके परिवार को दुःख की इस बेला में सहन शक्ति प्रदान करने के लिए सांत्वना भी दिया। श्रीमती शशिबाला मिंज 83 वर्ष की थी और लंबे समय से बीमार चल रही थी। 30 मार्च को उनका आकस्मिक निधन हो गया।जिसके बाद पुरे अंचल में शोक की लहर फ़ैल गई थी। विधायक मोहित केरकेट्टा,
सरगुजा कमिश्नर सुश्री जिनेविवा किण्डो, पुलिस महानिरीक्षक आर.पी.साय, कलेक्टर महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक बालाजी राव, वन मण्डलाधिकारी कृष्ण जाधव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केएस मंडावी , जिला कांग्रेस महामंत्री महेश त्रिपाठी,अतुल त्रिपाठी, वाल्टर कुजूर,पिंटू यादव,सेराज खान,शशि भगत,रवि शर्मा,रंजीत यादव,अभिषेक सिंह,सफदर हुसैन,नीलेश सिंह,संजय शर्मा,सुपर खान,रवि यादव,ने भी स्व.श्रीमती शशिबाला मिंज को पुष्प अर्पित करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी।