मुंगेली

STATE TODAY|अखिल भारतीय केशरवानी वैश्य महिला महासभा ने मनाया होलिकोत्सव,राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं 9 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष सहित महासभा के पदाधिकारी हुए शामिल,मुंगेली की जया गुप्ता को मिली बड़ी जिम्मेदारी

मुंगेली/राग पराग कपोल किये हैं,लाल गुलाल अमोल लिये हैं उक्त पंक्तियों को चरितार्थ करते हुऐ रंगपंचमी के पावन पर्व पर अखिल भारतीय केशरवानी वैश्य महिला महासभा द्वारा राष्ट्रीय डिजिटल होलिकोत्सव का शानदार रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें भारतवर्ष के राष्ट्रीय पदाधिकारियों सहित नौ राज्यों की प्रदेशाध्यक्षों सहित चार सौ सामाजिक महिलाओं ने फाग,गीत,संगीत,नृत्य,संस्मरण के माध्यम से अपनी प्रतिभा की शानदार प्रस्तुति दी । इस महायोजन में मुंगेली नगर को सामाजिक व अन्य गतिविधियों से प्रशंसनीय व सराहनीय कार्यों से लगातार गौरवान्वित करने वाली राष्ट्रीय सांस्कृतिक मंत्री जया गुप्ता को राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा तीन राज्यों छत्तीसगढ़,मध्यप्रदेश,झारखण्ड का उत्तरदायित्व प्रदान किया गया । सर्वप्रथम राष्ट्रीय अध्यक्षा सुनीता गणेश केशरवानी नागपुर द्वारा गुरु कश्यप जी पर दीप-प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

तत्पश्चात् राष्ट्रीय अध्यक्ष वैश्य महासभा राजीव गुप्ता,जबलपुर एवं तरुण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक केसरी कोलकोता के द्वारा महिला महासभा को शुभकामनाऐं देते हुऐ कहा कि ऐसे महायोजन से सामाजिक एकता व संगठन को बल मिलता है और समाज तरक्की की राह में आगे बढ़ता है । इसी कड़ी में राष्ट्रीय अध्यक्षा सुनीता के द्वारा आमंत्रित सांस्कृतिक कार्यक्रम सर्वप्रथम बहुत ही सुरीली आवाज में सरस्वती वंदना छाया नागपुर,वंदना नृत्य कीर्ति केसरी बनारस ने सबका मन मोह लिया ।

मुंगेली प्रदेश उपाध्यक्ष महिला सभा अनिता गुप्ता ढोलक की थाप में लोकगीत, मुंगेली जयश्री केशरवानी प्रदेश महिला कार्यकारिणी सदस्य होली आई रे कन्हाई, श्वेता केशरवानी सचिव केशरवानी महिला समिति लोरमी जय शिवशंकर, रुचि केशरवानी रायपुर आज बृज में है होली,भावना केशरवानी सांस्कृतिक सचिव अरे जा रे हट नटखट सारंगढ़, बबीता केशरवानी राष्ट्रीय प्रचार मंत्री व नगर अध्यक्ष भाटापारा होली संस्मरण के बखूबी प्रर्दशन को सभी ने बहुत सराहा । मध्यप्रदेश , झारखण्ड, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार सभी प्रदेशों के बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां एक से बढ़ कर एक रहीं । जिसके लिए महाराष्ट्र सांस्कृतिक मंत्री रजत गुप्ता,उत्तरप्रदेश शतरुपा केसरी का विशेष योगदान रहा । कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षा सुनीता केशरवानी ने सभी प्रदेशों के सामाजिक बंधुओं को धन्यवाद देते हुऐ सराहनीय प्रस्तुति की बधाईयां दी । अंत में राष्ट्रीय महामंत्री बीना केशरवानी के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button