STATE TODAY|पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों का दिखा मानवीय रूप,कोरोना से मृत व्यक्ति का करवाया गया अंतिम संस्कार,डर की वजह से आगे नही आ रहे थे परिजन,अधिकारियों के समझाईस के बाद पुत्र ने किया अंतिम संस्कार
मुंगेली/जिले पथरिया ब्लाक के सरगांव थाने अंतर्गत ग्राम पंचायत सांवतपुर का है जहां कोरोना की वजह से खत्म हुए पुसऊ राम देवांगन को परिजनों के द्वारा अंतिम संस्कार के लिए हाथ भी नहीं लगाया जा रहा था जिसकी जानकारी गांव के सरपंच व कोटवार द्वारा सरगांव थाना प्रभारी को दिया थाना प्रभारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन अमला को इसकी जानकारी दिया गया। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप और मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल
सरगांव थाना प्रभारी केसर पराग,तहसीलदार अभिषेक राठौर और सीएमओ विकास पाटले के द्वारा स्वास्थ विभाग से बात कर एंबुलेंस और नगर पंचायत सरगांव से कर्मचारियों के की व्यवस्था कर ग्राम पंचायत सांवतपुर पहुंच परिजनों और ग्रामीणों से मदद के लिये बोला गया लेकिन सभी मुख दर्शक बने रहे।किसी ने भी इस काम के लिए आगे नहीं आये। जिससे सरगांव थाना प्रभारी और तहसीलदार ने मृतक के पुत्र को समझाईस दिया गया जिसके बाद मृत पूसउ राम देवांगन को कोविड के नियम का पालन करते हुए स्थानीय मुक्तिधाम में सरगांव थाना प्रभारी केसर पराग तहसीलदार अभिषेक राठौर सीएमओ विकास पाटले के द्वारा अपने सामने उनके बड़े पुत्र के हाथों अंतिम संस्कार करवाया गया।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृत पूसउ राम देवांगन ने अपने पुत्र के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरगांव में 26 अप्रैल को कोरोना टेस्ट करवाया था रिपोर्ट में पॉजिटिव बताया गया। उसके बाद दवाई लेकर घर पर ही होम क्वॉरेंटाइन हो गया था अचानक बीते रात तबीयत बिगड़ने से उनका देहांत हो गया