छत्तीसगढ़

STATE TODAY||BEMETARA:न्यूज पेपर लेकर जा रही पिकअप में लगी आग,पिकअप और पेपर जलकर खाक,नही बट पाया बेमेतरा में आज अखबार

संजू जैन
बेमेतरा:रायपुर से बेमेतरा और कबीरधाम के लिए न्यूज पेपर निकली पिकअप में बेमेतरा पहुंची और आग लगने से जलकर खाक हो गई, वाहन cg09 jg8059 मालिक गोगा सिद्धिकी ने बताया कि ड्राइवर प्रमोद वर्मा के साथ नित्य की तरह द हितवाद, पत्रिका,दैनिक भास्कर अखबार लेकर रायपुर से निकले सुबह लगभग साढ़े तीन बजे प्रताप चौक बेमेतरा पहुंचे,न्यूज पेपर अनलोड करने के पहले वाहन में आग लग गई,फायर ब्रिगेड को सूचना दिए जो घण्टे भर बाद पहुंची तब तक वाहन व न्यूज पेपर जलकर खाक हो गए,वाहन मालिक द्वारा बेमेतरा सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया गया । वाहन में बेमेतरा,नवागढ़,कबीरधाम सहित आसपास के न्यूज पेपर थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button