STATE TODAY|लगातार हो रहे अघोषित बिजली कटौती से आमजनता बेहाल,बिजली विभाग के प्रति लोगों की बढ़ती जा रही है नाराजगी कभी भी ले सकता है बड़े आंदोलन का रूप
मुंगेली/मुंगेली की आम जनता इन दिनों अघोषित बिजली कटौती से खासे परेशान हैं,नगर सहित ग्रामीण इलाकों में रोज रोज के बिजली बंद से परेशान होने वालों लोगों में बिजली विभाग के प्रति दिन ब दिन आक्रोश बढ़ते ही जा रहा है जो कभी बड़ा आंदोलन का रूप ले सकता है,मुंगेली की बिजली विभाग के द्वारा मेंटनेंस के नाम से अभी कुछ दिन पहले ही 1 सप्ताह का रूपरेखा तैयार करते हुए समाचार पत्रों के माध्यम से आमलोगों को सूचित किया गया था जिसमे शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली बंद होने की सूचना दिया गया था,जिसके बाद आमलोगों को ये लगने लगा था कि अब आने वाले मानसून के दौरान उन्हें बेहतर बिजली उपलब्ध होगी,लेकिन बिजली विभाग के मेंटनेंस कार्य के नाम से सिर्फ खानापूर्ति ही किया गया जिसका परिणाम ये हुआ के पिछले 15 दिनों से रोज बिजली विभाग आम जनता से आंखमिचौली खेल रही है,वही लगातार होने वाले बिजली बंद से परेशान लोग जब बिजली बंद होने का कारण जानने विभाग के नम्बर पर कॉल किया जाता है तो उधर से ट्रिप आया है थोड़ी देर में चालू हो जाएगा कह के फ़ोन काट दिया जाता है,बिजली विभाग के इस गैर जिम्मेदार रवैये से आमलोगों में विभाग के प्रति लगातार आक्रोश बढ़ते ही जा रहा है,वही बिजली विभाग के द्वारा बिजली कटौती करने का कोई समय निर्धारित नही है रात हो या दिन इनके द्वारा मनमाने तरीके से बिजली कटौती किया जाता है जिसके चलते आमलोगों को भारी परेशानी उठाना पड़ता है,वही इन दिनों जिस तरह से मौसम का मिजाज बदल रहा है जिसके चलते कभी धूप तो कभी बारिश होने से होने वाली उमस से लोग बेहाल हैं ऐसे समय में बिजली कटौती होने से इनके परेशानियों को और बढ़ाने का कार्य बिजली विभाग के द्वारा किया जा रहा है,वही ग्रामीण इलाकों में तो स्थिति और भी बद से बत्तर है ग्रामीण इलाकों में तो ग्रामीण भगवान भरोसे दिन काट रहे है गांवों में तो बिजली एक बार चली जाए तो कई घण्टो तक के लिए आने का नाम नही लेती वही थोड़ी आंधी तूफान या बारिश हो जाये तो बिजली विभाग को मानो बिजली बंद करने का कोई बड़ा बहाना मिल जाता है जिसके चलते या तो कई घण्टो तक या फिर रात दिन बिजली की अघोषित कटौती हो जाती है,वही जिस तरह का रवैया बिजली विभाग के द्वारा अपनाया जा रहा है इससे आम जनता में खासी नाराजगी देखी जा रही है जो कभी एक बड़े आंदोलन का रूप ले सकती है
ये कहना है अधिकारी का..
वही बार बार बिजली कटौती होने कारण पूछने पर
बिजली विभाग के अधिकारी राजेश चौहान ने बताया कि चूंकि अभी हमारा मेंटनेंस कार्य पूर्ण नही हो पाया है हमारे द्वारा आने वाले मानसून को लेकर भी कार्य किया जा रहा साथ ही हमारे द्वारा ये कोशिश किया जा रहा है कि आम जनता को बेहतर विद्युत व्यवस्था मिले,जिसके की लोगों को परेशानी ना उठाना पड़े