मुंगेली

STATE TODAY|बिलासपुर आईजी का रहा दौरा,खुड़िया चौकी को यथावत रखे जाने को लेकर भाजपा कार्यकर्ता,सहित खुड़िया के ग्रामीणों व साहू समाज के द्वारा दिया गया ज्ञापन,साहू समाज के द्वारा बिलासपुर में हुए रेप कांड के आरोपीयों को फांसी की सजा दिये जाने की मांग किये,आईजी के द्वारा लालपुर थाने में किया गया वृक्षारोपण

जितेन्द्र पाठक

मुंगेली/लोरमी – बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी मुॅगेली जिले के निरीक्षण किया जहॉ उनके द्वारा लोरमी क्षेत्र भी पहुॅचे लोरमी क्षेत्र के लालपुर थाना में उनके द्वारा वृक्षारोपण कार्य किया गया, तत्पश्चात लोरमी विश्रामगृह पहुॅचे जहॉ भाजपा मण्डल के पदाधिकारी,साहू समाज,खुड़िया क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा खुड़िया चौकी को बंद किये जाने को लेकर ज्ञापन सौपते हुए खुड़िया चौकी को यथावत रखे जाने की मांग किये। इस दौरान भाजपा मण्डल के महामंत्री विश्वास दुबे ने चर्चा करते हुए खुड़िया चौकी को यथावत रखने की मांग करते हुए कहा कि खुड़िया चौकी सीमा में 50 ग्राम शामिल है जिसकी आबादी लगभग 15820 है खुड़िया चौकी मांग मुॅगेली जिला बनने के पूर्व किया जा रहा था अपराधिक गतिविधियों को रोकने व ग्रामीणों की मांग को लेकर 2014-15में खुड़िया चौकी की स्थापना किया गया था जिससे आसपास के क्षेत्रवासीयों को शांति पूर्ण महौल मिल सके। लेकिन अचानक खुड़िया चौकी को बंद किये जाने के आदेश को लेकर पूरे खुड़िया क्षेत्र के ग्रामीण में भव का वातारण बना हुया है जिसको लेकर खुड़िया क्षेत्र के ग्रामीण व जनप्रतिनिधी सहित व्यापारी द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है खुड़िया चौकी बंद होने से असमाजिक व अपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल जायेगा आप को बता दे कि खुड़िया अचानकमार टाईगर रिजर्व क्षेत्र एवं मध्यप्रदेश सीमा से लगा हुया है तो दुसरी तरफ कबीरधाम जिला है। बीच में नक्सील हलचल की बाते सामने आयी हुयी थी,वही इस मार्ग से कई बार बड़े पैमाने में गौ तस्करी, लकड़ी तस्करी सहित, जॅुआ, गुंडागर्दी अपराधिक गतिविधियों सामने आ रही थी। लोरमी क्षेत्र के बडे जलाशय खुड़िया में राजीव गांधी जलाशय भी है जहॉ बड़ी संख्या में पर्यटक अपने परिवार के साथ पहुॅचते है इन सभी को देखते हुए आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खुड़िया चौकी को यथावत रखे जाने की मांग सभी करते है। इस दौरान भाजपा मण्डल के राकेश दुबे,धनीराम यादव,विश्वास दुबे,सुशील यादव,शैलेन्द्र जायसवाल,, अभिषेक पाठक,सुरेश श्रीवास,विनय साहू,श्रेय त्रिपाठी,देवेन्द्र केशरवानी,सुरज रजक,नारायण जायसवाल,गोलु विश्वकर्मा,ग्राम खुड़िया क्षेत्र के लक्ष्मीन देवी सरपंच,राजेन्द्र साहू,रामभरोस,संतोष बैगा,कमला,गणेश सेन,संदीप,आशा साहू,ईश्वर मरावी,रामप्रसाद सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
————

बिलासपुर में हुये गैंगरेप के आरोपी को फांसी की सजा और खुड़िया चौकी को यथावत रखे जाने की मांग को लेकर साहू संघ लोरमी के द्वारा पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन सौपा गया। इस दौरान तहसील साहू संघ के संरक्षक धनेश साहू, अध्यक्ष उदय राम साहू, मनोज साहू, तहसील युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष तामेश्वर साहू, अशोक साहू, राजेश साहू, राजेन्द्र साहू, संतोष साहू, कुलेश्वर साहु, संजय साहू, राधेश्याम साहू, गणेश साहू सहित साहू समाज के लोग उपस्थित रहे।
————-

क्या कहना है

बेहतर पुलिस के लिए निरीक्षण की जरूरती है जहॉ कमी पायी जाती है वहॉ दिशा निर्देश दिये जाते है। डीजीपी के द्वारा जुॅआ, सट्टे को लेकर सख्त निर्देश दिये है अपराधिक गतिविधियों पर कड़ी कार्यवाही किये जायेगा। लोरमी व खुड़िया क्षेत्रवासीयों के द्वारा खुड़िया चौकी को यथावत रखे जाने की मांग को लेकर आवेदन दिये है सबकी मांग को देखते हुए आला प्रशासन को अवगत कराया जायेगा।

रतनलाल डांगी,आईजी बिलासपुर रेंज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button