STATE TODAY|अघोषित बिजली कटौती के विरोध में किसान,बिजली कंपनी के अधिकारियों को लालटेन करेंगे भेंट सोमवार को,किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में किसान,अधिकारियों से अपनी परेशानियों के निराकरण की करेंगे मांग
संजू जैन
बेमेतरा:जिला में लगातार हो रहे अघोषित बिजली कटौती के विरोध में किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में ग्रामीण सोमवार को बिजली कंपनी के अधिकारियों को लालटेन भेंट कर परेशानियों से अवगत कराएंगे । किसान नेता के अनुसार बार-बार गुहार लगाने के बावजूद शासन प्रशासन कुम्भकरणीय नींद से नहीं जागा है। अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान हैं । एक ओर जहां बिजली कटौती से बोर पम्प बंद होने से पेयजल आपूर्ति बाधित रहती है, वहीं दूसरी ओर अटल ज्योति योजना में महज कुछ घंटे ही बिजली दी जा रही है । ऐसी स्थिति में किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है । कांग्रेस सरकार की घोषणा अनुसार बिजली बिल हाफ की बात की गई थी। बिजली बिल हाफ का वादा पूरा करना तो दूर, किसानों और आमजनों को लाखों रुपए बिजली बिल थमाए जा रहे हैं । इस संबंध में कई बार शिकायत के बावजूद निराकरण की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहे हैं बिजली बिल के नाम पर किसानों को बिजली विभाग का कर्जदार बना दिया गया है ।